विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

दौसा : पुलिसकर्मियों ने मंदिर परिसर में महिला से की धक्का मुक्की, पुरुषों को थप्पड़ मारे

दौसा : पुलिसकर्मियों ने मंदिर परिसर में महिला से की धक्का मुक्की, पुरुषों को थप्पड़ मारे
जयपुर: राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहन्दीपुर बालाजी मन्दिर परिसर में गुरुवार को पुलिसकर्मियों ने मन्दिर में दर्शन करने पहुंची एक महिला श्रद्धालु के साथ कथित तौर पर धक्कामुक्की की और उनके साथ आये पुरुषों को चांटे मारे।
 
वायरल हुए एक वीडियो में चार पुलिसकर्मी एक महिला से धक्का मुक्की करते हुए और महिला के साथ आए पुरुषों को चांटे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दौसा पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की है लेकिन स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उपाधीक्षक को मामले की जांच सौंपी है। रिपोर्ट मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्‍थान, दौसा, मेहन्दीपुर बालाजी मन्दिर, महिला श्रद्धालु के साथ धक्कामुक्की, दौसा पुलिस, Rajasthan, Dausa District, Mehndipur Balaji Temple, Cops Manhandle Women Devotees, Dausa Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com