विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

चित्रकूट : कच्चे मकान की पुरानी दीवार ढही, 3 मासूम और एक महिला की मौत

चित्रकूट : कच्चे मकान की पुरानी दीवार ढही, 3 मासूम और एक महिला की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के हन्ना बिनैका गांव में गुरुवार को एक कच्चे मकान की पुरानी दीवार अचानक ढह गई, जिसके मलबे में दबकर तीन मासूमों और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. यह जानकारी एसपी ने दी. पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने बताया, "हन्ना बिनैका गांव में आम रास्ते के बगल में अयोध्या का एक पुराना जर्जर कच्चा मकान था, जिसकी भारी भरकम दीवार गुरुवार की दोपहर अचानक ढह गई.

जिस समय दीवार ढही, उस समय गांव के ही दीप पांडे की सात साल की बेटी सोनम, पांच साल का बेटा अंश, देवमूर्ति की पांच साल की बेटी सौम्या और गंगा प्रसाद की पत्नी गुड्डन (35) वहां से गुजर कर अपने घर जा रहे थे. दीवार के मलबे में दबकर चारों की मौके पर ही मौत हो गई." उन्होंने बताया कि सभी शव दीवार के मलबे से बाहर निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चित्रकूट, Chitrakoot, दीवार ढही, Wall Collapsed, मासूम और महिला की मौत, Innocent And Woman's Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com