विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2016

कैमरे में कैद : जब चार लड़कों ने दिनदहाड़े तलवारों से किया एक व्यक्ति पर हमला

कैमरे में कैद : जब चार लड़कों ने दिनदहाड़े तलवारों से किया एक व्यक्ति पर हमला
भावनगर: गुजरात के भावनगर में एक व्यक्ति को चार लड़कों ने बुधवार को तलवारों और बेसबॉल के बल्लों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
देखें वीडियो
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----


मिली ख़बर के मुताबिक, विवाद पैसों के पुराने मामले को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद चार युवकों ने हितेश राठौड़ नामक व्यक्ति पर तलवारों और बेसबॉल के बल्लों से हमला कर दिया। हमले में हितेश को काफी चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने हमले के आरोपियों शाहिद गफ्फार, शोएब और उसके दो अज्ञात साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैमरे में कैद, तलवार से हमला, भावनगर में मारपीट, हितेश राठौड़, गुजरात, पार्किंग पर विवाद, Caught On Camera, Sword Attack, Bhavnagar Fight, Hitesh Rathore, Parking Tussle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com