विज्ञापन
This Article is From May 26, 2016

सोनीपत से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज की बस में धमाका एक आतंकी हमला : गृह मंत्रालय के सूत्र

सोनीपत से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज की बस में धमाका एक आतंकी हमला : गृह मंत्रालय के सूत्र
फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बस से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
नई दिल्ली: कुरुक्षेत्र जिले में गुरुवार को हरियाणा रोडवेज की एक बस में कम तीव्रता का विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 12 यात्री घायल हो गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि यह एक आतंकी हमला था।

बस में करीब 40 लोग थे सवार
पुलिस ने कहा कि सोनीपत से चंडीगढ़ जा रही बस जब पीपली इलाके में पहुंची, तो इसमें विस्फोट हो गया। बस में करीब 40 लोग सवार थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सिमरदीप सिंह ने कहा कि हम बम की प्रकृति के बारे में अभी तहकीकात कर रहे हैं।

बैग से बैटरी बरामद
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआई) के विशेषज्ञों की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है। सूत्रों ने कहा कि हमले के लिए कौन सा आतंकी समूह जिम्मेदार है, यह बताना अभी जल्दबाजी होगी। जिस बैग में कपड़ों के बीच बम छिपाकर रखा गया था, उसमें से 12 वोल्ट की एक बैटरी भी बरामद हुई है। पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा बस धमाका, सोनीपत बस ब्लास्ट, कुरुक्षेत्र बम धमाका, हरियाणा रोडवेज, Sonipat Bus Blast, Haryana Bus Blast, Kurukshetra Bus Blast