विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2016

बेंगलुरू : 12वीं की केमिस्ट्री का पर्चा लीक होने पर एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन

बेंगलुरू : 12वीं की केमिस्ट्री का पर्चा लीक होने पर एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान की तस्वीर
बेंगलुरू: 12वीं की केमिस्ट्री का पर्चा दूसरी बार लीक होने के कारण बेंगलुरू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शिक्षा मंत्री रत्नाकर के इस्तीफे की मांग कर रहे थे, क्योंकि बार-बार परीक्षा का रद्द होना छात्रों के हित में नहीं है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा।  

गौरतलब है कि पहली बार 12वीं की केमिस्ट्री का पर्चा लीक होने के कारण दूसरी बार फिर से परीक्षा की पूरी तैयारी की गई थी। उसके बाद जब दूसरी बार भी पर्चा लीक हो गया तो एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरू के प्री यूनिवर्सिटी बोर्ड ऑफिस के सामने जमकर प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग भी की।

बहरहाल, पुलिस हालात पर काबू पा चुकी है और करीब 40 छात्र-छात्राओं को हिरासत में लेकर उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरू, केमिस्ट्री, पर्चा लीक, एबीवीपी, प्रदर्शन, Bangalore, Chemistry, Paper Leak, ABVP, Protest