विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

कानपुर : गंगा नदी के किनारे नहाने या फोटो खिंचाने गये तो होगी गिरफ्तारी

कानपुर : गंगा नदी के किनारे नहाने या फोटो खिंचाने गये तो होगी गिरफ्तारी
फाइल फोटो
कानपुर: गंगा बैराज पर पिकनिक मनाने जाने वाले लोग अब सावधान हो जायें क्योंकि अब अगर वह गंगा नदी के किनारे तक गये तो उन्हें सीआरपीसी की धारा 151 के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जायेगा।

प्रशासन ने यह फैसला पिछले सप्ताह गंगा नदी के किनारे सेल्फी लेने के चक्कर में सात युवकों के गंगा नदी में डूबने के बाद लिया है। जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2015 से अब तक 24 लोग गंगा नदी के किनारे जाने पर डूब गए हैं।

प्रशासन सिंचाई विभाग की मदद से गंगा बैराज पर आठ से दस फिट ऊंची बैरीकैडिंग भी बना रहा है ताकि लोग फोटो खींचने के चक्कर में नीचे न उतर सकें। कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि गंगा बैराज पर नदी के किनारे पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं जो भी व्यक्ति गंगा बैराज से नीचे उतर कर फोटो खींचने या नहाने जाएगा उसे सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया जाएगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कानपुर, गंगा बैराज, पिकनिक पर रोक, सेल्‍फी, कानपुर प्रशासन, गंगा नदी, Kanpur, Ganga Barrage, Ban On Picnic, Selfie, Kanpur Administration, River Ganga