विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

जम्मू-कश्मीर : पंपोर में आतंकी हमले में 3 CRPF जवान शहीद, 1 आम नागरिक की मौत

जम्मू-कश्मीर : पंपोर में आतंकी हमले में 3 CRPF जवान शहीद, 1 आम नागरिक की मौत
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि एक आम नागरिक भी मारा गया है। हमले में करीब 9 जवान घायल हुए हैं। काफिल पर हमले के बाद आतंकी इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में छिप गए। आतंकियों के साथ मुठभेड़ अभी जारी है।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक के राजेंद्र ने पीटीआई से कहा, इमारत से लोगों को बाहर निकालने में हम कामयाब रहे। इमारत से बाहर निकाले गए लोगों में से एक ने दावा किया कि आतंकवादियों ने उनसे वहां से चले जाने को कहा, क्योंकि वे नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे।

सेना के प्रतिष्ठित 15 कोर का मुख्यालय मुठभेड़ स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है। सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद के लिए सेना के जवानों को भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आतंकवादियों की संख्या तीन से पांच के बीच है।

अधिकारियों ने बताया कि ईडीआई परिसर में घुसने के पहले आतंकवादियों ने परिसर के ठीक बाहर सीआरपीएफ के एक काफिले पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बल के दो जवान शहीद हो गए, वहीं 10 अन्य घायल हो गए। एक नागरिक भी घायल हुआ है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंपोर, आतंकी हमला, आतंकी मुठभेड़, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर, Pampore, Terror Attack, Encounter, CRPF, Jammu-Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com