असम में आए ताजा बाढ़ से 78275 लोग प्रभावित हुए हैं.
गुवाहाटी:
असम के पांच जिलों में भारी बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आ गई है. बाढ़ से 78275 लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारी ने बताया कि यह उत्तर पूर्वी राज्य इस वर्ष के कई दौर की बाढ़ से उबर रहा था, लेकिन 306 एकड़ भूमि में फिर से आई बाढ़ में जलमग्न हो गई है.
यह भी पढ़ें : काजीरंगा नेशनल पार्क का 80% हिस्सा बाढ़ में डूबा, 140 जानवरों की मौत
असम, पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बारिश से लखीमपुर, दक्षिण सलमारा, गोलपाड़ा, होजाई और कारबी आंगलांग जिलों में बाढ़ आई है. एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि 7 राजस्व क्षेत्रों के कम से कम 86 गांव प्रभावित हुए हैं. साथ ही असम-मेघालय सीमा पर गोलपाड़ा सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
VIDEO: फिर बाढ़ की चपेट में आया असम, कई जिलों में भरा पानी
रिपोर्ट में कहा गया है कि गोलपाड़ा में 41479 लोग और दक्षिण सालमारा में 29594 लोग प्रभावित हुए हैं. गोलाघाट के नुमालीगढ़ में धनसिरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
यह भी पढ़ें : काजीरंगा नेशनल पार्क का 80% हिस्सा बाढ़ में डूबा, 140 जानवरों की मौत
असम, पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बारिश से लखीमपुर, दक्षिण सलमारा, गोलपाड़ा, होजाई और कारबी आंगलांग जिलों में बाढ़ आई है. एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि 7 राजस्व क्षेत्रों के कम से कम 86 गांव प्रभावित हुए हैं. साथ ही असम-मेघालय सीमा पर गोलपाड़ा सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
VIDEO: फिर बाढ़ की चपेट में आया असम, कई जिलों में भरा पानी
रिपोर्ट में कहा गया है कि गोलपाड़ा में 41479 लोग और दक्षिण सालमारा में 29594 लोग प्रभावित हुए हैं. गोलाघाट के नुमालीगढ़ में धनसिरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं