विज्ञापन
This Article is From May 11, 2019

असम के हैलाकांडी शहर में साम्प्रदायिक झड़पों एक व्यक्ति की मौत, 14 घायल, कर्फ्यू लागू

असम के हैलाकांडी जिले में साम्प्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत और 14 अन्य के घायल होने के बाद शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया गया और शांति बनाए रखने के लिए सेना को बुलाया गया है.

असम के हैलाकांडी शहर में साम्प्रदायिक झड़पों एक व्यक्ति की मौत, 14 घायल, कर्फ्यू लागू
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

असम के हैलाकांडी जिले में साम्प्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत और 14 अन्य के घायल होने के बाद शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया गया और शांति बनाए रखने के लिए सेना को बुलाया गया है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. उपायुक्त कीर्ति जल्ली ने कहा कि कर्फ्यू जिले में शाम छह बजे से 12 मई शाम सात बजे तक लगाया गया है. कुछ समूह हिंसा में लिप्त होने का प्रयास कर रहे थे और मानव जीवन और सम्पत्ति को गंभीर नुकसान का अंदेशा है.

फिर मुश्किल में पड़े सिद्धू, PM मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

इससे पहले झड़प के बाद केवल हैलाकांडी नगर में दोपहर एक बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प होने के बाद सेना की मदद मांगी. समुदायों के बीच एक मस्जिद के सामने सड़क पर नमाज पढ़े जाने के खिलाफ विरोध को लेकर झड़प हुई. 

एससी-एसटी कानून के तहत अनिवार्य मृत्युदंड के प्रावधान को चुनौती वाली याचिका पर केंद्र से जवाब

उन्होंने बताया कि कम से कम 15 व्यक्ति घायल हुए जिसमें से तीन की हालत गंभीर थी. पूरे नगर में हुई झड़प में 15 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त कर दिये गए और 12 दुकानों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक घायल व्यक्ति की सिलचर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में रात में मौत हो गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कैश फॉर मार्क्स घोटाला : असम की गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में मार्कशीटों में छेड़छाड़ का खुलासा
असम के हैलाकांडी शहर में साम्प्रदायिक झड़पों एक व्यक्ति की मौत, 14 घायल, कर्फ्यू लागू
असम के मंत्री ने पत्रकार को ‘गायब’ करने की धमकी दी, कांग्रेस ने उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की
Next Article
असम के मंत्री ने पत्रकार को ‘गायब’ करने की धमकी दी, कांग्रेस ने उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com