विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2017

‘बैकलॉग’ न्यायपालिका के लिए है बड़ी मुसीबत : न्यायमूर्ति रंजन गोगोई

न्यायमूर्ति गोगोई यहां नार्थ इस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज द्वारा आयोजित न्यायमूर्ति के एन सैकिया स्मृति व्याख्यान दे रहे थे.

‘बैकलॉग’ न्यायपालिका के लिए है बड़ी मुसीबत : न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुवाहाटी: उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने शनिवार को कहा कि ‘बैकलॉग’ देश की न्याय प्रणाली के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बनी हुई है और इससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उसकी बड़ी बदनामी हुई है. न्यायमूर्ति गोगोई यहां नार्थ इस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज द्वारा आयोजित न्यायमूर्ति के एन सैकिया स्मृति व्याख्यान दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में उपलब्ध 900 सीटों में करीब 250 रिक्त हैं. जिला एवं उपसंभागीय स्तरों पर मंजूर 18000 अदालतों में करीब 15000 अदालतें ही काम कर रही हैं. ’ उन्होंने कहा कि जिला एवं अधीनस्थ न्यायालयों में 2.68 करोड़ मामले लंबित हैं.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com