विज्ञापन

नोएडा: चेन स्नेचिंग, ड्रग और अवैध शराब की तस्करी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल

मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश की पहचान आसिफ के रूप मे हुई है. डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि थाना फेस-2 नोएडा पुलिस सेक्टर-92 रेड लाइट चौराहे पर चेकिंग कर रही थी.

नोएडा: चेन स्नेचिंग, ड्रग और अवैध शराब की तस्करी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल
नोएडा:

मोबाइल, चेन स्नेचिंग, ड्रग्स और अवैध शराब की तस्करी करने वाले बदमाश और नोएडा सेंट्रल के थाना फेज-2 पुलिस हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. इसके बाद घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की बाइक और लूटे हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके बाद अब पुलिस बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाल रही है. 

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश की पहचान आसिफ के रूप मे हुई है. डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि थाना फेस-2 नोएडा पुलिस सेक्टर-92 रेड लाइट चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को देख रुकने का इशारा किया, जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और तेजी से एन.एस.ई.जेड की तरफ भागने लगा. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आसिफ गोली लगने से घायल हो गया.

डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है. आसिफ शातिर किस्म का अपराधी है, उस पर मोबाइल व रुपये की झपटमारी ,मारपीट, जान से मारने की नियत से गोली मारने, मादक पदार्थों, हथियार व गैर राज्य की अवैध शराब की तस्करी जैसे मामले शामिल हैं. इनमें से 21 मामले बुलंदशहर के थाना कोतवाली शहर व सिकंदराबाद और गौतमबुद्ध नगर के अलग-अलग थानों मे दर्ज है. उसके कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की बाइक और लूटे हुए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: