उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. तेज रफ्तार कार ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक स्कूटर को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस घटना में स्कूटर सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. एक सीसीटीवी कैमरे में कार के स्कूटर को टक्कर मारने की घटना कैद हो गई है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पीड़ित को हेलमेट पहने देखा जा सकता है. कार की टक्कर के बाद स्कूटर सवार शख्स जमीन हवा में उछलता है और फिर तेजी से जमीन पर गिरता नजर आता है. ग्रेटर नोएडा के इकोटेक वन क्षेत्र में मंगलवार को जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त सड़क पर ज्यादा वाहन नहीं थे.
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
पीड़ित की पहचान पवन के रूप में हुई है और पुलिस ने उसके परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
* Farmers Protest: भारत बंद को लेकर नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, लगाए कई प्रतिबंध
* मथुरा : यमुना एक्सप्रेसवे पर बस से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जल गए 5 लोग
* नोएडा पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर रवि काना की 120 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं