
प्रतिकात्मक चित्र
दिल्ली से सटे नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. नोएडा के सलारपुर में बृहस्पतिवार की रात सीवर की सफाई करते समय दो कर्मियों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही लगभग रात के 2:15 बजे एनडीआरएफ की गोताखोर टीम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के नेतृत्व में गाजियाबाद से पहुंची और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. काफी मशक्कत के बाद सुबह साढ़े छह बजे पहली और 7:30 बजे दूसरी बॉडी रिकवर की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें
नोएडा : Remdesivir की कालाबाजारी करते हुए शख्स गिरफ्तार, एक इंजेक्शन के 'वसूलता' था 15 हजार से 40 हजार रुपये
नोएडा में अडानी ग्रुप सहित 13 कंपनियों को प्लॉट आवंटित , 3,870 करोड़ का होगा निवेश
नोएडा में रहते हैं तो अपनी गाड़ी पर आज ही लगवा लें हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, वर्ना भरें भारी जुर्माना
यह भी पढ़ें : जहरीली गैस से दम घुटने से तीन सफाईकर्मियों की मौत
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही दिल्ली में भी इसी तरह का एक दर्दनाक हादसा हुआ था. पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में ग्रीन कैपिटल डीएलएफ सोसाइटी में एक सीवर टैंक साफ करने उतरे 6 मजदूरों में 5 की मौत हो गई थी. हैरानी वाली बात यह है कि सभी मृतक दूसरे कामों के लिए रखे गए थे लेकिन उन्हें बिना सुरक्षा इंतजामों के सीवर टैंक में उतार दिया गया था.
VIDEO : नौकरी से निकालने की धमकी देकर कराई जाती थी सफाई