विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2016

अच्छी जिंदगी देने के नाम पर कोठे पर बेचा, नवी मुंबई पुलिस की मदद से मिली मुक्ति

अच्छी जिंदगी देने के नाम पर कोठे पर बेचा, नवी मुंबई पुलिस की मदद से मिली मुक्ति
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: उसने कहा था उसका जीवन सुधर जायेगा, पूरा परिवार सुखी हो जायेगा। लेकिन असम से नवी मुंबई लाकर उसे 40 हजार रुपये में एक चकला घर में बेच दिया। मौका पाकर आखिर एक दिन उसने पति को फ़ोन कर आपबीती सुनाई और कहा, मुझे तो नहीं कम से कम बच्चियों को बचा लो। अच्छे दिन की आस में बैठे पति को तब सारा माजरा समझ में आया और उसकी शिकायत पर नवी मुंबई पुलिस ने हारून शेख को गिरफ्तार कर मां और बच्चियों को छुड़ा लिया।

वो आसाम के गुवाहाटी की एक बेकरी में काम करती थी। 5 हजार के वेतन में बड़ी मुश्किल से परिवार का गुजारा होता था। सोचा मुंबई में ज्यादा पैसे मिलेंगे। पति को वहीं छोड़ दोनों बच्चियों को लेकर मुंबई आ गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले उसे कलंबोली में अपने दोस्त के घर ले गया। वहां उससे जबरदस्ती की। फिर दोनों बच्चियों को वहीं छोड़ पीड़िता को नौकरी दिलाने के नाम पर ग्रांट रोड ले जाकर एक चकला घर में बेच दिया।

नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त प्रभात रंजन के मुताबिक मामले में अभी उसे झूठ बोलकर लाने वाला आरोपी और दलाल पकड़े गये हैं। लेकिन ये तो सिर्फ मोहरे हैं। हमें शक है कि ये पूरा संगठित गिरोह है इसलिए पूरे गिरोह को बेनकाब करने की कोशिश में जुटे हैं।

पुलिस आयुक्त ने ये भी बताया कि गरीबी इस समस्या की जड़ है। लोगों की धारणा है कि मुंबई जाते ही उनका जीवन सुधर जाएगा। लेकिन वो नहीं समझ पाते कि दलाल किस्‍म के लोग उनकी गरीबी का फायदा उठाकर उनकी जिंदगी नर्क बना देते हैं। इस तरह के दलाल पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों और नेपाल तक से गरीब औरतों को बरगलाकर इस तरह के दलदल में धकेल रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवी मुंबई पुलिस, महिला को बेचा, अच्‍छी जिंदगी की तलाश, गुवाहाटी, Navi Mumbai Police, Woman Sold, In The Name Of The Good Life, Guwahati
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com