विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

महाराष्ट्र में वक्फ संपत्तियों से व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे

महाराष्ट्र में वक्फ संपत्तियों से व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने अपने राजस्व विभाग को निर्देश दिया है कि उन सभी वक्फ संपत्तियों से मालिक के तौर पर व्यक्तियों के नाम हटाए जाएं जहां स्वामी के रूप में बोर्ड या संगठनों के नाम नहीं हैं.

सरकार ने इस संदर्भ में कल निर्देश जारी किया जिसमें उसने राजस्व अधिकारियों से कहा है कि वे उन वक्फ संपत्तियों के सर्वेक्षण कराएं जिनके मालिक के तौर पर व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं. इस फैसले का मकसद वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाना है. कई बार ऐसी जगहों पर वक्फ की जमीन के हिस्से निजी इकाइयों को बेच दिए जाते हैं जो वक्फ बोर्ड की 1995 की अधिसूचना का उल्लंघन है.

महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के पास उपलब्ध डेटा के अनुसार राज्य में 23,566 सूचीबद्ध वक्फ संपत्तियां हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, मुंबई, वक्फ संपत्ति, राजस्व विभाग, Maharashtra, Waqf Property, Revenue Department, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com