फाइल फोटो
मुंबई:
मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव प्रचार अपने आख़िरी चरण में है. ऐसे में प्रचार में अपनी पार्टी की अंतिम छाप छोड़ने सभी पार्टियों के दिग्गज शनिवार को मैदान में उतरे. 21 फ़रवरी को बीएमसी चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों में जीत तय करेगी कि मुंबई में किस पार्टी का सिक्का चलेगा. आख़िरी वक़्त तक प्रचार होना तो ज़ाहिर सी बात है. प्रचार के इस आख़िरी चरण में सभी पार्टियों के दिग्गज नेता शनिवार को मैदान उतरे और जम कर एक दूसरे पर वार किया. महाराष्ट्र सरकार में एक दूसरे की साझेदार भाजपा और शिवसेना बीएमसी चुनाव अकेले लड़ रही हैं. शिवसेना प्रमुख ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निशाना बनाया. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होते हुए भी देवेन्द्र फडणवीस पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. नागपुर महानगरपालिका में भ्रष्टाचार मामले में नंदलाल कमिटी में उस वक़्त मेयर रहे देवेंद्र फडणवीस का नाम था, इसपर कार्रवाई क्यों नहीं हुई."
भाजपा नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी में हुए घोटालों की ओर इशारा करते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "इनकी पार्टी बीएमसी से चलती है, इन्हें पारदर्शिता नहीं चाहिए इसलिए इन्होंने गठबंधन तोड़ा."
इन सबके बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन नीति पर सवाल खड़े किये. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "मैं लिख कर देने को तैयार हूं कि मैं भाजपा को समर्थन नहीं दूंगा. क्या शिवसेना ये लिख कर दे सकती है." राजनीति में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कोई नई बात नहीं. हर पार्टी, हर नेता चुनाव के वक़्त एक दूसरे पर वार करते ही हैं. लेकिन इन पैंतरों की कामयाबी चुनावी नतीजे ही तय करते हैं.
भाजपा नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी में हुए घोटालों की ओर इशारा करते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "इनकी पार्टी बीएमसी से चलती है, इन्हें पारदर्शिता नहीं चाहिए इसलिए इन्होंने गठबंधन तोड़ा."
इन सबके बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन नीति पर सवाल खड़े किये. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "मैं लिख कर देने को तैयार हूं कि मैं भाजपा को समर्थन नहीं दूंगा. क्या शिवसेना ये लिख कर दे सकती है." राजनीति में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कोई नई बात नहीं. हर पार्टी, हर नेता चुनाव के वक़्त एक दूसरे पर वार करते ही हैं. लेकिन इन पैंतरों की कामयाबी चुनावी नतीजे ही तय करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीएमसी चुनाव, BMC Polls 2017, बीएमसी चुनाव प्रचार, BMC Campaign, उद्धव ठाकरे, Uddhav Thackeray, देवेंद्र फडणवीस, Devendra Fadnavis, शरद पवार, Sharad Pawar