विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

मुंबई : चोरी करते हुए पकड़ने के बाद भीड़ ने 27 साल के युवक को मार डाला

मुंबई : चोरी करते हुए पकड़ने के बाद भीड़ ने 27 साल के युवक को मार डाला
ठाणे: मुंबई के आवासीय परिसर में कथित रूप से चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद उग्र भीड़ ने एक 27 वर्षीय युवक को मार डाला। पुलिस ने बताया कि राशिद कम्पाउंड में तड़के बिल्डिंग के चौकीदार ने दो व्यक्तियों को परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल से कुछ चुराते हुए पकड़ा।

इसके बाद चौकीदार ने शोर मचाया तो दोनों चोरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन परिसर में रहने वाले लोगों ने दो में से एक चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। पुलिस ने बताया कि भीड़ की पिटाई के बाद फिरोज खान को स्थानीय छत्रपति शिवाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुंबई पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 आरडब्ल्यू 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अपराध से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और आठ अन्य की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का था और उसी इलाके में छोटे-मोटे काम करता था। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की भलस्वा डेयरी के पास एक अन्य घटना में कल एक 23 वर्षीय युवक को कथित तौर पर कुछ ट्रक चालकों और कामगारों ने गोदाम में खंभे से बांधकर पीटा, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गयी। युवक को कथित तौर पर लूट करते हुए पकड़ा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, ठाणे, चोर की पिटाई, Mumbai, Thane, Thief Beaten To Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com