विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

104 साल के मैराथन धावक फौजा सिंह को करेले हैं बेहद पसंद

104 साल के मैराथन धावक फौजा सिंह को करेले हैं बेहद पसंद
सबसे बुजुर्ग धावक फौजा सिंह (फाइल फोटो)
मुंबई: 104 साल के फौजा सिंह दुनिया के शायद सबसे बुजुर्ग धावक हैं। कुछ साल पहले फौजा जी ने मैराथन में दौड़ना छोड़ दिया, लेकिन दुनिया भर के धावकों के लिए वो प्रेरणा हैं, इस उम्र में दौड़ने के लिए फौजा जी का सुझाव आसान है।

एनडीटीवी से ख़ास बातचीत में फौजा सिंह ने कहा, 'मेरी डाइट बड़ी ख़ास है, खुश रहो।' इसके बाद एक लंबी मुस्कुराहट के साथ उन्होंने कहा, 'मैं शाकाहारी हूं, लंदन में जहां रहता हूं वहां बहुत ठंड पड़ती है, इसलिए दालें, रोटियां और हरी सब्ज़ी खाता हूं, करेला मुझे बहुत पसंद है।' बीवी-बेटे की मौत के बाद 89 साल की उम्र में फौजा सिंह ने दौड़ना शुरू किया, पंजाब से लंदन जाकर बस गये, लेकिन आज भी हिन्दुस्तान लौटते हैं तो वापस जाने का दिल नहीं करता।

मुंबई मैराथन के मौके पर एनडीटीवी से उन्होंने कहा, 'जब भी वापस लौटता हूं तो मेरा गांव, मेरे यार मुझे याद आते हैं, यहां वापस लौटकर बहुत अच्छा लगता है।' 104 साल की उम्र में फौजा सिंह, जोश-जज्बे से भरे हुए हैं। 2011 में टोरंटो मैराथन में हिस्सा लेकर फौजा जी सबसे उम्रदराज मैराथन धावक माने गये, लेकिन गिनीज बुक में उनका नाम दर्ज नहीं हुआ क्योंकि उनके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। 2000 से मैराथन दौड़ रहे फौजा सिंह ने आख़िरी बार 2013 में हॉन्गकॉन्ग मैराथन में पेशेवर तरीके से भाग लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई मैराथन, फौजा सिंह, सबसे बुजुर्ग धावक, करेले, Mumbai Marathon, Fauja Singh, The Oldest Marathon Runner, Bitter Gourd
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com