विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध IM आतंकी, कई बम धमाकों में शामिल होने का आरोप

मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध IM आतंकी, कई बम धमाकों में शामिल होने का आरोप
जैनुल आबदीन आईएम सरगना रियाज़ भटकल का करीबी बताया जाता है (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र एटीएस ने मंगलवार की सुबह 5 बजे के करीब आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आरोपी जैनुल आबदीन को गिरफ्तार किया। एटीएस ने जैनुल को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार दिखाया है।

कर्नाटक के भटकल का रहने वाला जैनुल पर आरोप है कि उसने मुंबई के 13/7 धमाकों के साथ अहमदाबाद, जयपुर और कर्नाटक में हुए बम धमाकों के लिए आरडीएक्स का इंतेजाम किया था। 13 जुलाई 2011 को मुंबई में जवेरी बाज़ार, ओपेरा हाउस और दादर में हुए बम धमाकों में 27 लोगों की मौत हुई थी और 127 जख्मी हुए थे।

जैनुल के खिलाफ जारी था रेड कॉर्नर नोटिस
एटीएस ने जांच के बाद इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन जैनुल फरार हो गया था। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी था, जिसके आधार पर साल 2015 में उसे दुबई में डिटेन किया गया था।

सूत्रों की मानें तो जैनुल की पहचान पुख़्ता होने के बाद इंटरपोल की निगरानी में उसे हवाई जहाज से भारत भेज दिया गया। मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही पहले से इंतजार कर रही एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आईएस सरगमा रियाज भटकल का करीबी
साल 1988 में जन्मा और भटकल का रहने वाला जैनुल आईएम सरगना और फरार आतंकी रियाज़ भटकल का करीबी बताया जाता है। अदालत ने जैनुल को 6 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
भारत के 'रहने के लिए बेहतर' शहरों की सूची में इस शहर ने मारी बाजी, Delhi टॉप टेन में नहीं
मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध IM आतंकी, कई बम धमाकों में शामिल होने का आरोप
शोहरत हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर डाला स्‍टंट का वीडियो, पु‍लिस ने दर्ज की FIR
Next Article
शोहरत हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर डाला स्‍टंट का वीडियो, पु‍लिस ने दर्ज की FIR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com