विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

मुम्बई का बॉस कौन? शिवसेना और उद्धव ठाकरे : बीएमसी के रुझान से उत्साहित शिवसेना नेता संजय राऊत

मुम्बई का बॉस कौन? शिवसेना और उद्धव ठाकरे : बीएमसी के रुझान से उत्साहित शिवसेना नेता संजय राऊत
शिवसेना नेता संजय राऊत
मुंबई: शिवसेना सांसद और नेता संजय राऊत ने मुंबई में महानगरपालिका के चुनाव में शिवसेना को मिली बढ़त पर बयान देते हुए कहा कि यह पता चला है कि मुंबई का बॉस कौन है. उन्होंने कहा, 'मुम्बई का बॉस कौन? शिवसेना और उद्धव ठाकरे.'

इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी को सलाह भी दे डाली कि बीजेपी को अपनी हार का पारदर्शिता से जांच करनी चाहिए. उन्होंने आरोप भी लगाया कि सत्ताधारी दलों ने राज्य में स्थानीय निकाय के चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किया है.

संजय राऊत ने कहा कि लोगों ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर भरौसा जताया है. उन्होंने बीजेपी को यह भी ललकारा कि अब उसके पास पारदर्शी विपक्ष की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी आ गई है.

महाराष्ट्र में 10 नगर निगमों और 11 ज़िला परिषदों के लिए मंगलवार को डाले गए वोटों की गिनती जारी है. सबकी नज़रें बीएमसी के नतीजों पर टिकी हैं, जहां दो दशकों में पहली बार बीजेपी शिवशेना अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. इसलिए कहा जा रहा है कि शिवसेना-बीजेपी दोनों की साख दांव पर है. हाल के दिनों में दोनों पार्टियां जिस तरह से एक-दूसरे पर हमलावर रही हैं, उससे देखकर यह लग रहा है कि स्थानीय निकाय के चुनावों के नतीजों का असर राज्य में चल रही साझा सरकार पर भी पड़ सकता है. वैसे में आज के नतीजे दोनों ही पार्टियों के लिए काफ़ी मायने रखते हैं. निकाय चुनावों के लिए इस बार रिकॉर्ड 56% मतदान हुआ था. मतदान करने वालों में राजनीतिज्ञ व बॉलीवुड के दिग्गज भी शामिल थे.

@1.45 बजे रुझान
BMC 227 : बीजेपी-73, कांग्रेस - 28, शिवसेना- 92, एनसीपी - 8, एमएनएस-9, अन्य -2
अमरावती 87: बीजेपी - 11, कांग्रेस -5, शिवसेना-2, एनसीपी-0, अन्य-11
अकोला 80: शिवसेना- ,बीजेपी-7, एमएनएस-1, कांग्रेस-6, एनसीपी-, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
नागपुर 151 : शिवसेना- 1,बीजेपी-46, एमएनएस-, कांग्रेस-10, एनसीपी-1, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-1,
नासिक 122 : शिवसेना- 14,बीजेपी-21, एमएनएस-2, कांग्रेस-4, एनसीपी-2, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-1,
पुणे 162 : शिवसेना- 3,बीजेपी-48, एमएनएस-3, कांग्रेस-6, एनसीपी-19, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
पिंपरी चिंचवाड 128 : शिवसेना- 4,बीजेपी-15, एमएनएस-, कांग्रेस-, एनसीपी-24, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-2,
सोलापुर 102 : शिवसेना-19, बीजेपी-22, एमएनएस-, कांग्रेस-4, एनसीपी-3, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-2,
ठाणे 131 : शिवसेना-28, बीजेपी-8, एमएनएस-1, कांग्रेस-, एनसीपी-7, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-4,
उल्हासनगर 78 : शिवसेना-17, बीजेपी-21, एमएनएस-, कांग्रेस-1, एनसीपी-4, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-2,

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएमसी चुनाव, शिवसेना, बीजेपी, संजय राऊत उद्धव ठाकरे, BMC Elections, Shiv Sena, BJP, Sanjya Raut, Uddhav Thackeray
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com