शीना बोरा (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        शीना बोरा हत्याकांड में एक 'गोपनीय गवाह' ने दावा किया है कि इंद्राणी मुखर्जी एक ''तिकड़मबाज तथा दबदबे वाली प्रकृति'' की महिला थी जो पे रोल पर न होने के बावजूद मीडिया समूह में सीईओ रहे अपने पति पीटर मुखर्जी के जरिये समूह के मामलों में हस्तक्षेप किया करती थी.
पीटर को पिछले साल नवंबर में हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. विशेष अदालत ने मंगलवार को 'गोपनीय गवाह' रवीना राज कोहली के बयान वाले सील लिफाफे को खोला और इसे बचाव पक्ष के वकीलों को सौंपा. कोहली ने स्टार न्यूज के अध्यक्ष के रूप में काम किया था.
सीबीआई ने 21 नवंबर को बंबई उच्च न्यायालय को बताया था कि वह गोपनीय गवाह के बयान की प्रति इसके एक अंश को हटाने के बाद पीटर और अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराएगी.
शीना की 24 अप्रैल 2012 को हत्या कर दी गई थी और बाद में उसके शव को पास के रायगढ़ जिले में जला दिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                पीटर को पिछले साल नवंबर में हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. विशेष अदालत ने मंगलवार को 'गोपनीय गवाह' रवीना राज कोहली के बयान वाले सील लिफाफे को खोला और इसे बचाव पक्ष के वकीलों को सौंपा. कोहली ने स्टार न्यूज के अध्यक्ष के रूप में काम किया था.
सीबीआई ने 21 नवंबर को बंबई उच्च न्यायालय को बताया था कि वह गोपनीय गवाह के बयान की प्रति इसके एक अंश को हटाने के बाद पीटर और अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराएगी.
शीना की 24 अप्रैल 2012 को हत्या कर दी गई थी और बाद में उसके शव को पास के रायगढ़ जिले में जला दिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        शीना बोरा मर्डर केस, इंद्राणी  मुखर्जी, पीटर मुखर्जी, रवीना राज कोहली, सीबीआई, Sheena Bora Murder Case, Indrani Mukherjea, Peter Mukherjea, Raveena Raj Kohli, CBI