विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2018

Bharat Bandh: राज ठाकरे ने कुत्ते से की शिवसेना की तुलना, मोदी सरकार को भी लताड़ा

राज ठाकरे ने कहा, 'कुत्ते की एक नस्‍ल होती है जिसे नहीं मालूम होता कि किधर देखें. यही स्थिति शिवसेना की है.

Bharat Bandh: राज ठाकरे ने कुत्ते से की शिवसेना की तुलना, मोदी सरकार को भी लताड़ा
महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने भारत बंद को लेकर शिवसेना पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस और अन्‍य विपक्षी दलों द्वारा पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार 10 सितंर को बुलाए गए भारत बंद को शिवसेना ने असफल करार दिया है. इस बारे में पूछे जाने पर राज ठाकरे ने कहा, 'कुत्ते की एक नस्‍ल होती है जिसे नहीं मालूम होता कि किधर देखें. यही स्थिति शिवसेना की है. जब उनका पैसा अटक जाता है तो वो गठबंधन से बाहर निकलने की बात करते हैं, और जब उनका काम हो जाता है तो चुप्‍पी साध लेते हैं.'
 
उन्‍होंने कहा, 'देश 4 साल से यह सब देख रहा है. उन्‍होंने केवल पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर संपादकीय लिखा. उनके पास निभाने को अब कोई किरदार नहीं बचा. वो नहीं जानते कि उन्‍हें क्‍या करना है. उन्‍हें भाव देने की जरूरत नहीं है.'
 
पूर्व यूपीए सरकार से भी खराब है मोदी सरकार
राज ठाकरे ने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार पूर्व यूपीए सरकार से भी ‘खराब’ है. मनसे ने कांग्रेस की ओर से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को की गई हड़ताल का समर्थन किया. ठाकरे ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शिवसेना पर भी इस बंद को समर्थन नहीं करने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सभी तरह की झूठी बातों को फैलाने की आदत है. महाराष्ट्र सरकार ने जल संकट से निपटने के लिए राज्य में 1.20 लाख कुएं खोदे जाने का झूठा दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य को खुले में शौचमुक्त बनाने का भी झूठा दावा किया गया.

बंद से दूर रहने के हमारे फैसले में भाजपा की कोई भूमिका नहीं: शिवसेना
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने सोमवार को इन बातों को खारिज किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शिवसेना से पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी बंद से दूर रहने के लिए कहा है. राउत ने कहा कि ‘भारत बंद’ में भाग नहीं लेने का फैसला शिवसेना का अपना फैसला है और इसका भाजपा से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के किसी नेता ने शिवसेना से बंद से दूर रहने के लिए नहीं कहा है. यह हमारा अपना निर्णय है.’’ राउत ने यह बयान राजनीतिक गलियारों में इस तरह की चर्चा के बीच दिया है कि भाजपा ने केन्द्र और महाराष्ट्र में अपनी गठबंधन सहयोगी शिवसेना को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित बंद से दूर रहने के लिए राजी किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com