विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

असदुद्दीन ओवैसी को राज ठाकरे की चुनौती, बोले- 'महाराष्ट्र आओ, मैं तुम्हारी गर्दन पर चाकू रखूंगा'

असदुद्दीन ओवैसी को राज ठाकरे की चुनौती, बोले- 'महाराष्ट्र आओ, मैं तुम्हारी गर्दन पर चाकू रखूंगा'
राज ठाकरे का फाइल फोटो...
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह 'विश्वासघात' कर रहे हैं। उन्होंने शिवसेना को भाजपा नीत सरकार से अलग होने की चेतावनी देते हुए दावा किया कि सरकार में उद्धव ठाकरे की पार्टी को उचित श्रेय नहीं मिल रहा।

राज ने गुड़ी पड़वा के मौके पर यहां शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की रैली में कहा, 'किस प्रधानमंत्री ने इतनी विदेश यात्राएं कीं? अच्छे दिन कहां हैं।' उन्होंने कहा, 'आपने काला धन वापस लाने का वादा किया था। वह कहां है? माल्या यहां से करोड़ों रुपये ले गये और देश से भाग गए।'

राज ने कहा, 'पहले मैंने कहा था कि मोदी ही आखिरी उम्मीद बचे हैं, लेकिन अब जब यह देख लिया कि उन्होंने विश्वासघात किया है तो मैंने उनके खिलाफ बोलना शुरू कर दिया।' उन्होंने कहा कि मोदी बदल गए हैं। उन्होंने 100 दिन में चमत्कार का वादा किया था। वे कहां हैं?

राज ने कहा, 'आप राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर अब संघ की मदद ले रहे हो। क्या संघ राष्ट्रवाद पर प्रमाणपत्र बांटेगा।' ओवैसी बंधुओं पर निशाना साधते हुए मनसे अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें भाजपा से पैसा मिलता है।

गर्दन पर चाकू रखने पर भी 'भारत माता की जय' नहीं कहने के असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर राज ने कहा, 'महाराष्ट्र आओ, मैं तुम्हारी गर्दन पर चाकू रखूंगा।' उन्होंने शिवसेना पर कहा, 'भाजपा शिवसेना को उचित श्रेय नहीं दे रही फिर भी वह सरकार में क्यों है। जैतपुर परमाणु संयंत्र पर शिवसेना के आंदोलन का क्या हुआ। शिवसेना को सत्ता में रहने के बावजूद मनसे का डर है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, राज ठाकरे, पीएम नरेंद्र मोदी, भारत माता की जय, असदुद्दीन ओवैसी, Maharashtra Navnirman Sena, PM Narendra Modi, Bharat Mata Ki Jai, Asaduddin Owaisi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com