कथित एनसीपी नेता सुनील धुतिया (फाइल फोटो)
मुंबई:
मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने दो लोगों को गिरफ़्तार कर तक़रीबन एक किलो एमडी ड्रग बरामद किया है. बड़ी बात है कि गिरफ़्तार आरोपियों में से एक शख्स दक्षिण मुंबई एनसीपी का कोषाध्यक्ष बताया जा रहा है. नाम है सुनील भगवानदास धुतिया. पुलिस को शक है कि मामले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं. मुंबई पुलिस की एंटी नैर्कोटिक्स सेल ने सुनील धुतिया को अंधेरी में जब पकड़ा तब वो अपनी महंगी कार में था और कार पर राजनितिक पार्टी का निशान लगा देख पुलिस पहले तो सकते में आ गई कि कहीं कोई गलत टिप तो नहीं मिली? लेकिन जब गाड़ी की तलाशी ली तो तकरीबन 20 लाख रुपये कीमत की ड्रग मिली. पुलिस ने सुनील धुतिया की कार भी जब्त कर लिया है.
मुंबई पुलिस प्रवक्ता डीसीपी अशोक दुधे के मुताबिक पेशे से कूरियर व्यापारी सुनील के साथ उसका एक साथी विक्की नाडार भी पकड़ा गया है. नाडार के जरिये ही सुनील ड्रग डिलीवरी का काम करता था. अदालत ने दोनों को 17 फ़रवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में अभी और भी सफ़ेदपोश चेहरे बेनकाब हो सकते हैं क्योंकि अभी तक की जांच में जो बातें सामने आई हैं वो एक हाईप्रोफाइल ड्रग नेटवर्क की तरफ इशारा कर रही है.
सुनील के बारे में बताया जा रहा है कि ये दक्षिण मुंबई जिला एनसीपी का कोषाध्यक्ष है और इलाके में गरीबों की मदद के लिए जाना जाता है. लेकिन अब जब चेहरे पर से नकाब उतर गया है तो पार्टी ने भी इसे पहचानने से इंकार कर दिया है. मुम्बई एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो का कहना है कि किसी के पास पार्टी का चिन्ह होने भर से वो पार्टी का नेता नहीं हो जाता.
मुंबई पुलिस प्रवक्ता डीसीपी अशोक दुधे के मुताबिक पेशे से कूरियर व्यापारी सुनील के साथ उसका एक साथी विक्की नाडार भी पकड़ा गया है. नाडार के जरिये ही सुनील ड्रग डिलीवरी का काम करता था. अदालत ने दोनों को 17 फ़रवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में अभी और भी सफ़ेदपोश चेहरे बेनकाब हो सकते हैं क्योंकि अभी तक की जांच में जो बातें सामने आई हैं वो एक हाईप्रोफाइल ड्रग नेटवर्क की तरफ इशारा कर रही है.
सुनील के बारे में बताया जा रहा है कि ये दक्षिण मुंबई जिला एनसीपी का कोषाध्यक्ष है और इलाके में गरीबों की मदद के लिए जाना जाता है. लेकिन अब जब चेहरे पर से नकाब उतर गया है तो पार्टी ने भी इसे पहचानने से इंकार कर दिया है. मुम्बई एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो का कहना है कि किसी के पास पार्टी का चिन्ह होने भर से वो पार्टी का नेता नहीं हो जाता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमडी ड्रग, मुंबई पुलिस, सुनील धुतिया, एनसीपी नेता, एनसीपी नेता गिरफ्तार, Anti-Narcotics Cell, Sunil Dhutia, Mephedrone, MD, Mumbai Police