शिल्पा बर्मा...
मुंबई:
मुंबई से सटे विरार में बुधवार की दोपहर बंदूक की नोक पर एक महिला को कार में से निकालकर अगवा करने का मामला सामने आया है। अगवा की गई महिला शिल्पी बर्मा की सहेली नूपुर कुमारी श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों जब इंडिका कार में जा रही थीं तब उनकी कार से एक शख्स को धक्का लग गया।
जबरदस्ती कार में घुस शख्स
इसके बाद नाराज शख्स जबरदस्ती उनकी कार में घुस गया और बंदूक निकालकर कार चलाते रहने को कहा। थोड़ी देर तक चलते रहने के बाद कार एक खंभे से टकराकर पंचर हो गई। तब वह शख्स कार चलाने वाली महिला को जबरदस्ती ऑटो में बिठाकर कहीं ले गया।
नूपुर की शिकायत पर मामला दर्ज
नूपुर की शिकायत पर अर्नाला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी मामले में कुछ नहीं बोल रही। उसे भरोसा नहीं हो रहा कि कैसे कोई आदमी बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े अगवा कर लेगा और राह चलते लोगों की नजर नहीं पड़ेगी?
सहेली को घर छोड़ने जा रही थी महिला
नूपुर के मुताबिक, अगवा की गई शिल्पी बर्मा और उनके परिवार से पुराना परिचय है। बुधवार की सुबह नूपुर के पति ने उसे विरार के गोकुल टाउनशिप में शिल्पी के घर पर छोडा था। वहां से दोनों सहेलियों ने स्टेशन के पास जाकर शॉपिंग की और फिर वापस गोकुलसिटी में सहेली के घर आई। शाम 5 बजे के करीब जब शिल्पी अपनी इंडिका से नूपुर कुमारी को घर छोड़ने जा रही थी, तब यह वारदात हुई।
जबरदस्ती कार में घुस शख्स
इसके बाद नाराज शख्स जबरदस्ती उनकी कार में घुस गया और बंदूक निकालकर कार चलाते रहने को कहा। थोड़ी देर तक चलते रहने के बाद कार एक खंभे से टकराकर पंचर हो गई। तब वह शख्स कार चलाने वाली महिला को जबरदस्ती ऑटो में बिठाकर कहीं ले गया।
नूपुर की शिकायत पर मामला दर्ज
नूपुर की शिकायत पर अर्नाला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी मामले में कुछ नहीं बोल रही। उसे भरोसा नहीं हो रहा कि कैसे कोई आदमी बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े अगवा कर लेगा और राह चलते लोगों की नजर नहीं पड़ेगी?
सहेली को घर छोड़ने जा रही थी महिला
नूपुर के मुताबिक, अगवा की गई शिल्पी बर्मा और उनके परिवार से पुराना परिचय है। बुधवार की सुबह नूपुर के पति ने उसे विरार के गोकुल टाउनशिप में शिल्पी के घर पर छोडा था। वहां से दोनों सहेलियों ने स्टेशन के पास जाकर शॉपिंग की और फिर वापस गोकुलसिटी में सहेली के घर आई। शाम 5 बजे के करीब जब शिल्पी अपनी इंडिका से नूपुर कुमारी को घर छोड़ने जा रही थी, तब यह वारदात हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं