एनसीपी की रैली में झड़प का दृश्य.
मुंबई:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की रैली में मंगलवार रात हुई झड़प के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस पांचवे की तलाश कर रही है. इस मामले में पूर्व मंत्री और एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने पूर्व सांसद संजय दीना पाटिल पर रैली में जबरन घुसने और फायरिंग का आरोप लगाया है, हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.
मंगलवार को मुंबई के बैंगनवाड़ी के एक वार्ड में वार्ड अध्यक्ष चुनाव के दौरान यह हंगामा हुआ, मंच पर मौजूद थे पार्टी के पूर्व सांसद संजय दीना पाटिल. मौके की कुछ तस्वीरों में उनके हाथ में रिवॉल्वर दिख रही है. आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ गोली चलाई, हंगामा किया निशाने पर थे उनकी ही पार्टी के नेता नवाब मलिक. एनसीपी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने संजय पाटिल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा "संजय दीना पाटिल जो पूर्व सांसद हैं उन्होंने मुझ पर हमला किया उनके समर्थकों के हाथ में तलवार थी. मुझे बचाने की कोशिश में मेरे 7-8 कार्यकर्ता घायल हो गए".
हालांकि संजय दीना पाटिल ने फायरिंग से इंकार किया है. पाटिल का कहना है कि उन्होंने जो भी किया आत्मरक्षा में किया. पाटिल नवाब मलिक को पार्टी का वरिष्ठ नेता बताते हुए उनकी क्षेत्रीयता पर हमला करने से भी नहीं चूके. पाटिल ने कहा " मेरे पास लाइसेंसी फायरआर्म है, कोई तलवार लेकर हमला कर रहा है तो सरकार ने सुरक्षा के लिए दिया है. लोग गवाह हैं कोई फायरिंग नहीं हुई. पुलिस ने जैसे ही हथियार निकाले लोग जाने लगे, हम नवाब भाई से गुजारिश कर रहे थे इसे रोको. वे यूपी-बिहार से हैं वहां के संस्कार ला रहे हैं."
पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच के बाद फायरिंग की पुष्टि कर पाएगी. डीसीपी शाहजी उमप ने बताया " तस्वीरों में दिख रहे हथियारों की फॉरेंसिक जांच के बाद हम बता पाएंगे कि फायरिंग हुई है या नहीं."
इस मामले में पुलिस ने फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि पांच फरार चल रहे हैं.
मंगलवार को मुंबई के बैंगनवाड़ी के एक वार्ड में वार्ड अध्यक्ष चुनाव के दौरान यह हंगामा हुआ, मंच पर मौजूद थे पार्टी के पूर्व सांसद संजय दीना पाटिल. मौके की कुछ तस्वीरों में उनके हाथ में रिवॉल्वर दिख रही है. आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ गोली चलाई, हंगामा किया निशाने पर थे उनकी ही पार्टी के नेता नवाब मलिक. एनसीपी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने संजय पाटिल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा "संजय दीना पाटिल जो पूर्व सांसद हैं उन्होंने मुझ पर हमला किया उनके समर्थकों के हाथ में तलवार थी. मुझे बचाने की कोशिश में मेरे 7-8 कार्यकर्ता घायल हो गए".
हालांकि संजय दीना पाटिल ने फायरिंग से इंकार किया है. पाटिल का कहना है कि उन्होंने जो भी किया आत्मरक्षा में किया. पाटिल नवाब मलिक को पार्टी का वरिष्ठ नेता बताते हुए उनकी क्षेत्रीयता पर हमला करने से भी नहीं चूके. पाटिल ने कहा " मेरे पास लाइसेंसी फायरआर्म है, कोई तलवार लेकर हमला कर रहा है तो सरकार ने सुरक्षा के लिए दिया है. लोग गवाह हैं कोई फायरिंग नहीं हुई. पुलिस ने जैसे ही हथियार निकाले लोग जाने लगे, हम नवाब भाई से गुजारिश कर रहे थे इसे रोको. वे यूपी-बिहार से हैं वहां के संस्कार ला रहे हैं."
पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच के बाद फायरिंग की पुष्टि कर पाएगी. डीसीपी शाहजी उमप ने बताया " तस्वीरों में दिख रहे हथियारों की फॉरेंसिक जांच के बाद हम बता पाएंगे कि फायरिंग हुई है या नहीं."
इस मामले में पुलिस ने फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि पांच फरार चल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, दो गुटों में झड़प, मुंबई, देवनार, एनसीपी, NCP, Mumbai, Clash In Two Groups Of NCP, Devnar