विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2017

बीमा की रकम के लिए रचा हत्‍या का नाटक, पुलिस जांच में मामला खुदकुशी का निकला

बीमा की रकम के लिए रचा हत्‍या का नाटक, पुलिस जांच में मामला खुदकुशी का निकला
चेम्बूर पुलिस का सबसे पहला शक सीसीटीवी में युवक के पीछे दिख रहे शख्स पर गया.
  • बीमा की रकम पाने के लिए हत्या का ड्रामा रचा गया था.
  • CCTV में एक शख्स कुछ देर बाद गेस्ट हाउस से बाहर जाता दिख रहा था.
  • सतीश के ऊपर तकरीबन 16 किलो के सोने की देनदारी थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुंबई पुलिस ने हत्या की एक ऐसी गुत्थी सुलझाई है, जिसमें बीमा की रकम पाने के लिए हत्या का ड्रामा रचा गया था, लेकिन जब पुलिस तह तक गई तो वो खुदकशी का मामला निकला.

डीसीपी शाहजी उमाप के मुताबिक, बीते 11 जनवरी को कोयंबटूर से मुंबई आए सतीश का शव 4 दिन बाद चेम्बूर के कमला गेस्ट हाउस के कमरे मे पंखे से लटका हुआ मिला था. उसकी एक हाथ की कलाई कटी थी और फर्श पर खून फैला हुआ था. कमरे के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था और युवक का फ़ोन गायब था, इसलिए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की. पर अब जब राज पर से पर्दा खुला तो पूरा मामला हत्या का ना होकर ख़ुदकुशी का निकला.

14 जनवरी को हत्या का मामला दर्ज कर वारदात की जांच में जुटी चेम्बूर पुलिस का सबसे पहला शक सीसीटीवी में युवक के पीछे दिख रहे शख्स पर गया, क्योंकि एक दूसरे सीसीटीवी में वो शख्स कुछ देर बाद गेस्ट हाउस से बाहर जाता दिख रहा था.

पुलिस के मुताबिक, पहले उन्हें सीसीटीवी में दिख रहा शख्स तो नहीं मिला, लेकिन मृतक के बारे में पता चला कि वो पेशे से ज्वैलर था औऱ केरल का रहने वाला था.. घरवालों से पता चला कि 10 जनवरी को वो अपने दोस्त मार्टिन के साथ कोयंबटूर से सोना लेकर मुंबई जाने वाला था. पुलिस ने मार्टिन को पकड़ा तो उससे एक और शख्स शरवनन की जानकारी मिली. वो तमिलनाडु की जेल में बंद था. शरवनन से पूछताछ के बाद पुलिस मोहमद रियाज़ तक पहुंची. रियाज़ ही वो शख्स था जो होटल में 11 जनवरी को मृतक के पीछे सीसीटीवी में दिख रहा था. उसके बाद पूरा माजरा सामने आ गया.

डीसीपी शाहजी उमाप बताते हैं कि मोहम्मद रियाज़ ने पुलिस को बताया कि सतीश के ऊपर तकरीबन 16 किलो के सोने की देनदारी थी. इसके अलावा उसने 2 फ़्लैट पर लोन भी ले रखा था. देनदारों के तकादों से परेशान होकर उसने मोहम्मद रियाज़ और शरवनन के साथ मिलकर एक व्यापारी को लूटने और चोरी की असफल कोशिश भी की थी, लेकिन जब सारे प्लान फेल हो गए तो उसने ख़ुदकुशी करने का फैसला किया, लेकिन ख़ुदकुशी करने पर भी परिवार की देनदारी दूर नहीं होती और बीमे की रकम भी नहीं मिलती, इसलिए रियाज़ की मदद से ख़ुदकुशी को हत्या की वारदात दिखा बीमा की रकम पाने की साज़िश रची. इसके लिए उसने रियाज़ को 4 लाख 50 हजार के करीब रुपये भी दिये, लेकिन उसका ड्रामा पकड़ा गया. जान भी चली गई और बीमा का पैसा भी नहीं मिला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई पुलिस, मुंबई, हत्‍या, खुदकुशी, Mumbai, Mumbai Police, Murder, Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com