Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर पर एक बार फिर उनके हमलावर को मुंबई पुलिस लेकर जा सकती है. मुंबई पुलिस आरोपी के साथ सीन रीक्रिएट कर सकती है. दरअसल, आरोपी लगातार कई तरह की बातें कर रहा है. ऐसे में पुलिस उसे मौके पर ले जाकर उसके बयानों को जांचेगी. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने इमारत के अंदर जाने के लिए सीढ़ियों और एसी डक्ट का इस्तेमाल किया. आरोपी ने कहा है कि उसे नहीं पता था कि यह सैफ अली खान का घर है. वह पहले कभी इस इमारत में नहीं आया था. पुलिस ने बताया है कि आरोपी का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद है.
इससे पहले आरोपी अपने नाम तक बार-बार बदल रहा था. उसके भारतीय होने पर भी पुलिस को शक है. अभी पुलिस पहले उससे सैफ पर हुए हमले के जुड़े सवालों पर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही उसके बांग्लादेशी होने के बारे में भी अलग से जांच की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस को आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद से एक बर्थ सर्टिफिकेट मिला है, जिससे यह बात साबित होती है कि वो बांग्लादेशी है. मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी के वरली के घर पर नज़र रखी हुई थीं. आरोपी के घर से ही मुंबई पुलिस को उसकी लीड मिली कि आरोपी ठाणे में हो सकता है.
कैसे पकड़ा गया
शनिवार की रात 12 बजे करीब क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस को हीरानंदानी एस्टेट में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आरोपी के होने की सूचना मिली. जिसके बाद जोन 6 के डीसीपी नवनाथ ढबले को सूचित किया गया ताकि आरोपी हाथ से न निकले. डीसीपी नवनाथ की टीम तुरंत थाने के लिए रवाना हुई, साथ में क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची लेकिन आरोपी को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी.
जिसके बाद आरोपी एक कंस्ट्रक्शन साइट पर घनी कंटीली झाड़ियों में जाकर छुप गया. जंगल के अंदर झाड़ियों में छुपने की वजह से आरोपी को खोजने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में टॉर्च और मोबाइल टॉर्च तक का सहारा लेना पड़ा और आरोपी को चारों तरफ से झाड़ियों में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने घेर लिया. जिसके बाद कंटीली झाड़ियों में से उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांद्रा पुलिस आज बांद्रा पुलिस हॉलीडे कोर्ट में पेश करेगीय रात 2 बजे के करीब आरोपी को घंटों की मेहनत के बाद कंटीली झाड़ियों से पकड़ा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं