ड्रग के कारोबार से जुड़े होने के आरोप पर मुंबई में एनसीबी ने अपने विभाग की सिपाही प्रणिता वासनिक को गिरफ्तार कर लिया है.
- संदिग्ध गतिविधियां देखकर तबादला रांची कर दिया गया था
- मुंबई में दिखाई देने पर ब्यूरो को हुआ शक
- घर की तलाशी लेने पर 217 ग्राम एमडी ड्रग मिली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
जिनके खिलाफ उसे कार्रवाई करनी चाहिए वह उन्हीं की मदद कर रही थी. आखिरकार अपने ही महकमे के हत्थे चढ़ गई. मुंबई नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपनी महिला सिपाही के साथ नशे के सौदागर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
साल 2013 से एनसीबी में कार्यरत सिपाही प्रणिता वासनिक के घर से एनसीबी ने 217 ग्राम एमडी ड्रग भी बरामद किया है. प्रणिता अपनी ही एजेंसी के राडार पर कुछ महीने पहले आ गई थी. उसकी संदिग्ध गतिविधियां देखकर उसका तबादला रांची कर दिया गया था.
मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर कुमार संजय झा के मुताबिक रांची में तबादला होने के बाद भी उनके एजेंसी के सूत्रों ने उसे मुंबई में देखा तो शक हुआ. उस पर नजर रखने के साथ ही रांची से जानकारी निकाली गई तो पता चला कि वह तो नाईट आउट के बहाने बहुत पहले यहां से जा चुकी है.
इसी बीच पुणे और मुंबई में नशे के काले कारोबार में सक्रिय गुलाम हुसैन आजाद एनसीबी के हत्थे चढ़ गया. एनसीबी को उसके पास 900 ग्राम एमडी ड्रग होने की सूचना थी, लेकिन जब उसकी तलाशी ली गई तो करीब 700 ग्राम ड्रग मिली. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने प्रणिता वासनिक के घर पर बाकी की ड्रग रखी होने की बात कही. प्रणिता के घर की तलाशी लेने पर 217 ग्राम एमडी ड्रग मिली. इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रणिता को अदालत ने हिरासत में जेल भेज दिया है जबकि गुलाम को एक दिन की पुलिस हिरासत दी गई है. एनसीबी में काम कर रही प्रणिता पर आरोप है कि मुख्य आरोपी गुलाम हुसैन आजाद के साथ वह सक्रिय तरीके से धंधे में शामिल थी.
कुमार संजय झा के मुताबिक गुलाम हुसैन आजाद मूल रूप से ईरानी नागरिक है. गुलाम पर एनडीपीएस के तहत पहले से दो मामले दर्ज हैं.
साल 2013 से एनसीबी में कार्यरत सिपाही प्रणिता वासनिक के घर से एनसीबी ने 217 ग्राम एमडी ड्रग भी बरामद किया है. प्रणिता अपनी ही एजेंसी के राडार पर कुछ महीने पहले आ गई थी. उसकी संदिग्ध गतिविधियां देखकर उसका तबादला रांची कर दिया गया था.
मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर कुमार संजय झा के मुताबिक रांची में तबादला होने के बाद भी उनके एजेंसी के सूत्रों ने उसे मुंबई में देखा तो शक हुआ. उस पर नजर रखने के साथ ही रांची से जानकारी निकाली गई तो पता चला कि वह तो नाईट आउट के बहाने बहुत पहले यहां से जा चुकी है.
इसी बीच पुणे और मुंबई में नशे के काले कारोबार में सक्रिय गुलाम हुसैन आजाद एनसीबी के हत्थे चढ़ गया. एनसीबी को उसके पास 900 ग्राम एमडी ड्रग होने की सूचना थी, लेकिन जब उसकी तलाशी ली गई तो करीब 700 ग्राम ड्रग मिली. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने प्रणिता वासनिक के घर पर बाकी की ड्रग रखी होने की बात कही. प्रणिता के घर की तलाशी लेने पर 217 ग्राम एमडी ड्रग मिली. इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रणिता को अदालत ने हिरासत में जेल भेज दिया है जबकि गुलाम को एक दिन की पुलिस हिरासत दी गई है. एनसीबी में काम कर रही प्रणिता पर आरोप है कि मुख्य आरोपी गुलाम हुसैन आजाद के साथ वह सक्रिय तरीके से धंधे में शामिल थी.
कुमार संजय झा के मुताबिक गुलाम हुसैन आजाद मूल रूप से ईरानी नागरिक है. गुलाम पर एनडीपीएस के तहत पहले से दो मामले दर्ज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एनसीबी, महिला सिपाही गिरफ्तार, प्रणिता वासनिक, ड्रग का कारोबार, Mumbai, NCB, Lady Constable Arrest, Pranita Vasnik, Drug Smuggling, Narcotics Control Bureau