प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
महाराष्ट्र में पुलिस कर्मी की नौकरी के लिए एलएलबी, इंजीनियरिंग, एमएड और बीएड डिग्री धारकों ने भी बड़ी संख्या में आवेदन कर सबको हैरान कर दिया है। कुल 4833 पदों के लिए 7 लाख 58722 लोगों ने आवेदन किए हैं। इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण है।
डेढ़ लाख स्नातक आवेदक
आवेदन करने वालों में तीन एमबीबीएस, 38 एलएलबी ,1061 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, 87 एमएड,158 बीएड, 13698 मास्टर डिग्री धारी और डेढ़ लाख से ज्यादा ग्रेजुएट हैं। महाराष्ट्र में 29 मार्च से पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। भर्ती सिपाही पद के लिए है जिसके लिए बारहवीं पास होना जरूरी है। पुलिस महकमे में सबसे नीचे के इस ओहदे के लिए भी डॉक्टर, इंजीनियर, एमएड और बीएड तक के डिग्री धारकों ने आवेदन किया है।
बेरोजगारी के कारण सिपाही बनने को तैयार
इंस्पेक्टर जनरल रवींद्रकुमार सिंगल इसे महाराष्ट्र पुलिस के लिए मनोबल बढ़ाने वाला कदम मानते हैं। आवेदनकर्ताओं में कल्याण की रूपाली गांगुर्डे भी हैं। बिजनेस मैनेजमेंट डिग्री धारक रूपाली का कहना है कि वे देशसेवा के लिए पुलिस में भर्ती होना चाहती हैं। आवेदन करने वालों में ज्यादातर इसके लिए बेरोजगारी को ही बड़ी वजह बता रहे हैं लेकिन कुछ इसे भ्रष्टाचार से जोड़ कर भी देख रहे हैं। एक एमएड डिग्री धारी आवेदक की मानें तो डिग्री होने के बाद भी नौकरी के लिए 15 से 20 लाख रुपये की मांग की जाती है। इसके बाद भी पूरा वेतन मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं रहती। सिपाही की नौकरी में पैसे के साथ-साथ सुरक्षा भी है।
डेढ़ लाख स्नातक आवेदक
आवेदन करने वालों में तीन एमबीबीएस, 38 एलएलबी ,1061 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, 87 एमएड,158 बीएड, 13698 मास्टर डिग्री धारी और डेढ़ लाख से ज्यादा ग्रेजुएट हैं। महाराष्ट्र में 29 मार्च से पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। भर्ती सिपाही पद के लिए है जिसके लिए बारहवीं पास होना जरूरी है। पुलिस महकमे में सबसे नीचे के इस ओहदे के लिए भी डॉक्टर, इंजीनियर, एमएड और बीएड तक के डिग्री धारकों ने आवेदन किया है।
बेरोजगारी के कारण सिपाही बनने को तैयार
इंस्पेक्टर जनरल रवींद्रकुमार सिंगल इसे महाराष्ट्र पुलिस के लिए मनोबल बढ़ाने वाला कदम मानते हैं। आवेदनकर्ताओं में कल्याण की रूपाली गांगुर्डे भी हैं। बिजनेस मैनेजमेंट डिग्री धारक रूपाली का कहना है कि वे देशसेवा के लिए पुलिस में भर्ती होना चाहती हैं। आवेदन करने वालों में ज्यादातर इसके लिए बेरोजगारी को ही बड़ी वजह बता रहे हैं लेकिन कुछ इसे भ्रष्टाचार से जोड़ कर भी देख रहे हैं। एक एमएड डिग्री धारी आवेदक की मानें तो डिग्री होने के बाद भी नौकरी के लिए 15 से 20 लाख रुपये की मांग की जाती है। इसके बाद भी पूरा वेतन मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं रहती। सिपाही की नौकरी में पैसे के साथ-साथ सुरक्षा भी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, पुलिस कर्मियों की भर्ती, डाक्टर-इंजीनियर आवेदक, बेरोजगारी, Maharashtra, Police Constable Recruitment, Doctor-Engineer Applicant