विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2020

मुंबई : पिछले 24 घंटों में धारावी में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने, अब तक 14 की मौत

Mumbai Coronavirus Updates: धारावी में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई : पिछले 24 घंटों में धारावी में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने, अब तक 14 की मौत
मुंबई:

Mumbai Coronavirus Updates: मुंबई के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोनावायरस का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में यहां 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 241 हो गया है. धारावी में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में अब तक 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए
महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि के दौरान शनिवार तक कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 15 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र में अब तक 15 पुलिस अधिकारियों समेत कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.'' अधिकारी ने कहा कि इनमें से तीन पुलिस अधिकारियों और चार पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

भारत पूरे विश्वास और एकजुट तरीके से कोरोनावायरस के संग संघर्ष कर रहा है, बावजूद इसके खतरनाक वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 779 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 24942 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो आपको बता दें कि कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मौत के मामले सामने आए हैं. हालांकि, इस खतरनाक बीमारी से अब तक 5210 मरीज ठीक को चुके हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com