विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

मुंबई हवाई अड्डे पर हमले को लेकर धमकी भरा फोन

मुंबई हवाई अड्डे पर हमले को लेकर धमकी भरा फोन
प्रतीकात्मक चित्र
मुंबई: गणतंत्र दिवस से पहले देश में कहीं भी आतंकी हमला होने की आशंका के बीच शनिवार को छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें हवाई अड्डे को उड़ाने की बात कही गई।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ एक अनजान व्यक्ति ने शनिवार शाम संयुक्त नियंत्रण कक्ष में फोन कर हवाई अड्डे को दो फरवरी से पहले उड़ाने की धमकी दी। फोन करने वाला हिंदी में बात कर रहा था। फोन एक अज्ञात नंबर से आया था।’’

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हवाई अड्डा बम थेट्र असेसमेंट कमेटी (बीटीएसी) ने साढ़े सात बजे कॉल की समीक्षा की और कॉल को गैर विशिष्ट बताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई एयरपोर्ट, गणतंत्र दिवस, आतंकी हमला, Mumbai Airport, Republic Day, 26 January, Terrorist Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com