विज्ञापन

मुंबई : इंस्टेंट लोन ऐप के बहाने महिला से हुई ठगी, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

लोन की अवधि पूरी होने से पहले ही, एक मोबाइल नंबर से पीड़िता को धमकी भरे मैसेज आने लगे. आरोपी ने कहा कि अगर उन्होंने तुरंत पैसे नहीं लौटाए, तो उनके अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

मुंबई : इंस्टेंट लोन ऐप के बहाने महिला से हुई ठगी, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी
  • मुंबई की युवती को इंस्टाग्राम पर कैश लोन ऐप के माध्यम से आर्थिक धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया
  • पीड़िता ने ₹2000 का लोन आवेदन किया था, लेकिन उसे केवल ₹1300 की रकम ही उसके बैंक खाते में मिली
  • लोन की अवधि पूरी होने से पहले आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ₹2000 की फिरौती मांगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय युवती के साथ एक चौंकाने वाला ऑनलाइन ठगी और मानसिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है. पीड़िता महिला ने इंस्टाग्राम पर “कैश लोन” नामक मोबाइल ऐप की विज्ञापन देखकर लोन के लिए आवेदन किया, लेकिन इसके बाद उनके साथ न केवल आर्थिक धोखाधड़ी हुई, बल्कि उन्हें बदनाम करने की धमकियां भी मिलने लगीं.

 ₹2000 का लिया था लोन

मामला जोगेश्वरी पश्चिम के क्रांति नगर इलाके का है. पीड़िता यहां परिवार के साथ रहती है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर “कैश लोन” नामक ऐप का विज्ञापन देखा. तत्काल पैसों की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने 20 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे ये ऐप डाउनलोड किया. पीड़िता ने ऐप पर अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी, आधार कार्ड व बैंक डिटेल्स साझा कीं. उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट नंबर देकर ₹2000 का लोन मांगा, जिसमें से उन्हें केवल ₹1300 की रकम ट्रांसफर की गई. ये लोन 6 दिन के लिए था.

धमकी भरे आने लगे मैसेज

लोन की अवधि पूरी होने से पहले ही, एक मोबाइल नंबर से पीड़िता को धमकी भरे मैसेज आने लगे. आरोपी ने कहा कि अगर उन्होंने तुरंत पैसे नहीं लौटाए, तो उनके अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. पीड़िता ने इस डर से 31 जुलाई को शाम 6 बजे तक दो बार में ₹1000-₹1000 यानी कुल ₹2000 की रकम यूपीआई के जरिए भेज दी. ये रकम फोनपे पर “संदेश कुमार” नामक व्यक्ति के खाते में गई.

चेहरा मॉर्फ कर रिश्तेदारों को भेजे फोटो

शाम करीब 7 बजे पीड़िता की मौसी ने फोन कर बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर पीड़ित का चेहरा मॉर्फ करके बनाया गया एक न्यूड फोटो भेजा गया है. कुछ ही देर में पीड़िता के दो और दोस्तों को भी उसी नंबर से यही फोटो भेजा गया. इस मानसिक आघात के बाद पीड़िता ने अपने पिता को पूरे मामले की जानकारी दी और वे पुलिस स्टेशन पहुंचे. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने साफ कहा है कि आरोपी ने उनकी प्रतिष्ठा खराब करने की धमकी दी और जानबूझकर मॉर्फिंग के जरिए अश्लील सामग्री बनाई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने धारा 419 (धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी), 354D (साइबर स्टॉकिंग), 509 (शब्दों/इशारों से महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com