विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2017

जुर्माने से बचने के लिए 30 फुट उंचे मेट्रो स्टेशन से कूदा किशोर, बाल-बाल बची जान

घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि टोकन डालने पर घाटकोपर मेट्रो स्टेशन के स्वचालित किराया संग्रहण :एएफसी: द्वार नहीं खुलने पर राजकुमार घबरा गया जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसे पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था, तभी वह बचकर कानकोर्स से कूद गया.

जुर्माने से बचने के लिए 30 फुट उंचे मेट्रो स्टेशन से कूदा किशोर, बाल-बाल बची जान
मुंबई: स्वचालित किराया संग्रहण द्वार पर अनधिकृत रूप से निकलने का प्रयास करते हुए पकड़े जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा पूछताछ के लिए ले जाए जाने के दौरान 18 साल का एक किशोर रविवार को यहां घाटकोपर मेट्रो स्टेशन से नीचे कूद गया. व्यक्ति की पहचान ओडिशा निवासी राजकुमार के रूप में हुई है और नीचे कूदने पर वह जिंदा तो बच गया लेकिन उसके घुटने में फ्रैक्चर हो गया और उसका सरकारी राजावाडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुंबई मेट्रो के एक अधिकारी ने आज कहा कि जहां से किशोर कूद गया था, वहां से जमीन की दूरी करीब 30 फुट है.

घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि टोकन डालने पर घाटकोपर मेट्रो स्टेशन के स्वचालित किराया संग्रहण :एएफसी: द्वार नहीं खुलने पर राजकुमार घबरा गया जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसे पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था, तभी वह बचकर कानकोर्स से कूद गया.

मुंबई मेट्रो ने कहा कि राजकुमार रात करीब साढे आठ बजे की घटना के समय शराब के नशे में था.

इस बीच, मेट्रो के अधिकारी ने कहा कि एएफसी गेट इसलिए नहीं खुलते क्योंकि नियम के अनुसार, यात्री को टोकन जारी होने के एक घंटे के भीतर अपनी यात्रा पूरी करनी होती है और एक घंटे के बाद यह टोकन खुद ब खुद अवैध हो जाता है. इस मामले में भी यही होने की संभावना है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com