विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

महाराष्ट्र : गिनिज रिकॉर्ड के लिए सबसे ‘बड़े’ नेत्र जांच शिविर के आयोजन की योजना

महाराष्ट्र : गिनिज रिकॉर्ड  के लिए सबसे ‘बड़े’ नेत्र जांच शिविर के आयोजन की योजना
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान बनाने के मकसद से महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन जलगांव जिले में दो महीने के अंदर दुनिया के सबसे बड़े नेत्र जांच शिविर के आयोजन की योजना बना रहे हैं। महाजन दो हफ्ते पहले अपने गृह जिला जलगांव में ही सबसे बड़े स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर चुके हैं, जिसमें राज्य के शीर्ष सर्जनों ने विभिन्न निजी अस्पतालों में 4,500 एंजियोप्लास्टी ऑपरेशन किए थे।

महाजन ने बताया कि यह नेत्र जांच शिविर राज्य के चिकित्सा इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के साथ लोगों का नेत्र प्रतिरोपण ऑपरेशन भी करेंगे। विशाल शिविर के आयोजन को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद ही महाजन को गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का विचार आया। बहरहाल, 55 वर्षीय महाजन ने विकास के बजाय सिर्फ लोकप्रियता हासिल करने आरोपों को खारिज कर दिया।

महाजन ने बताया कि ग्रामीण लोग अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अधिक कीमत नहीं दे सकते । इनमें से कोई भी बेहतर उपचार के लिए मुंबई जैसे बड़े शहरों का रूख नहीं कर सकता और चिकित्सा सुविधा उनके घर के दरवाजे तक पहुंचती है तो इसमें हर्ज ही क्या है? जल संसाधन मंत्री के मुताबिक 'लोकसभा चुनाव में हम लोगों के जीत दर्ज करने के बाद से ही मैं गरीबों की मदद कर रहा हूं। गरीब मरीजों को जलगांव से मुंबई ले जाने के लिए पांच अत्याधुनिक चिकित्सा वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।’
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेत्र जांच शिविर, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, गिरीश महाजन, Eye Camp, Guiness Book Of Records, Girish Mahajan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com