
ये है दुनिया में सबसे चौड़े मुंह वाली महिला, जानिए कैसे बनाया ये अजीब रिकॉर्ड
Woman With Largest Mouth In The World: जहां आम इंसान को बर्गर हो या सेब, किसी भी बड़ी चीज को छोटे-छोटे टुकड़ों में या फिर बाइट लेकर खाना पड़ता है, वहां एक महिला खाने वाली इन बड़ी से बड़ी चीजों को एक साथ पूरा का पूरा ही निगल जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे महिला एक बड़े से सेब को एक बार में ही मुंह में रख लेती है. इसी तरह वीडियो में बर्गर हो या फिर कोई चॉकलेट, कुकीज महिला एक बार में ही इसे खाती नजर आती है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) ने दुनिया के सबसे चौड़े मुंह (Largest Mouth Gap) वाली महिला का हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई दंग है.
यह भी पढ़ें
प्लास्टिक की बोतलों से बनाई सबसे बड़ी टीशर्ट, गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ नाम
इस फिल्म को बनने में लगे थे बीस साल, रिलीज से पहले ही दो हीरो और डायरेक्टर की हो गई थी मौत- पढ़ें यह अजब दास्तान
पंजों को उल्टा कर महिला ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, आगे का पंजा पीछे और पीछे का आगे, देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें!
यहां देखें वीडियो
अमेरिका के कनेक्टिकट स्टेट की रहने वाली सामंथा राम्सडेल (Samantha Ramsdel) 2021 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब दुनिया में सबसे चौड़े मुंह वाली महिला बन गई हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सामंथा के मुंह का कैपेसिटिव गैप 6.52 सेमी यानी 2.56 इंच मापा गया है, जो अपने आप में अजूबा है. बताया जा रहा है कि, सामंथा टिकटॉक पर वीडियो भी शेयर करती हैं, जहां उनके 10 लाख से भी अधिक फॉलोअर बताए जा रहे हैं.
सामंथा ने बाकी लोगों को भी अपने शरीर या कुछ अनोखा होने पर गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने का आग्रह किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है. 'क्या यह फिट होगा? सबसे बड़ा माउथ गैप (महिला) - @samramsdell5 जैसा कि #GWR2023 किताब में देखा गया है.' इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 48 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,