 
                                            इंद्राणी मुखर्जी (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        चर्चित शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पिता उपेंद्र कुमार बोरा की मौत बीते 15 दिसंबर को हो गई. सोमवार को अपने ऊपर लगे आरोपों की सुनवाई के मामले में पेशी पर अदालत में आई इंद्राणी को जब यह सूचना मिली तो वह अदालत के बाहर रोने लगी.
आरोप तय करने पर दलीलों के लिए सोमवार को इंद्राणी, उनके पति और मीडिया क्षेत्र के पूर्व कारोबारी पीटर मुखर्जी और उनके पूर्व पति संजीव खन्ना को अदालत में पेश किया गया.
विशेष अभियोजकों भरत बदामी और कविता पाटिल की दलीलें पूरी होने के बाद सीबीआई के जांच अधिकारी ने इंद्राणी को असम में उनके पिता के निधन के बारे में बताया.
इंद्राणी ने अपने वकील के जरिए विशेष न्यायाधीश एचएस महाजन से कहा कि सीबीआई असंवेदनशील है. उन्होंने अदालत से कहा कि उनको आज बताया गया जबकि गुरूवार को उनके पिता की मृत्यु हो गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                आरोप तय करने पर दलीलों के लिए सोमवार को इंद्राणी, उनके पति और मीडिया क्षेत्र के पूर्व कारोबारी पीटर मुखर्जी और उनके पूर्व पति संजीव खन्ना को अदालत में पेश किया गया.
विशेष अभियोजकों भरत बदामी और कविता पाटिल की दलीलें पूरी होने के बाद सीबीआई के जांच अधिकारी ने इंद्राणी को असम में उनके पिता के निधन के बारे में बताया.
इंद्राणी ने अपने वकील के जरिए विशेष न्यायाधीश एचएस महाजन से कहा कि सीबीआई असंवेदनशील है. उन्होंने अदालत से कहा कि उनको आज बताया गया जबकि गुरूवार को उनके पिता की मृत्यु हो गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
