विज्ञापन
This Article is From May 27, 2016

डोंबिवली की कैमिकल फैक्टरी में हुए धमाका CCTV में कैद | 6 की मौत, 100 घायल

डोंबिवली की कैमिकल फैक्टरी में हुए धमाका CCTV में कैद | 6 की मौत, 100 घायल
सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीरें
मुंबई: मुंबई से सटे डोंबिवली के MIDC में एक कैमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 50-60 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज 2 से 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी और तक़रीबन आधा किलोमीटर तक की इमारतों और दुकानों के शीशे टूट गए। इस धमाके की सीसीटीवी तस्वीरें भी जारी हुई हैं।

------------
सीसीटीवी फुटेज
-------------------

धमाके के वक्त फैक्टरी में 70 लोग काम कर रहे थे
पास के एक गोदाम में काम कर रहे शख़्स की भी मौत हो गई है। धमाके के वक़्त फ़ैक्टरी में क़रीब 70 लोग काम कर रहे थे। कई लोगों के उसमें दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के काम में लगी हुई है। सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी घटनास्थल का दौरा कर हालात का मुआयना किया।

धमाके से लोगों को लगा भूकंप आ गया
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट इतना जोरदार था कि ऐसा लगा जैसे कोई बम फटा हो। विस्फोट की आवाज चार से पांच किलोमीटर के दायरे में सुनी गई, जिससे आसपास स्थित कई रिहायशी व औद्योगिक इमारतों की खिड़कियों के शीशे चटख गए। विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो किलोमीटर के दायरे में स्थित मकान हिल गए, वाहनों के चालक व मवेशी घायल हो गए। इससे मोबाइल सेवा भी बाधित हुई। स्थानीय लोगों को लगा कि भूकंप आ गया है और वे घर से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह पर पहुंच गए।

सभी रासायनिक उद्योग एक हफ्ते के लिए बंद
घटना को गंभीरता से लेते हुए उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने घोषणा की है कि डोंबिवली के अंदर और बाहर स्थित सभी रासायनिक औद्योगिक इकाइयों को किसी अन्य जगह पर भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि शहर में इस तरह के सभी रासायनिक उद्योगों को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया जाएगा और विभिन्न सुरक्षा उपायों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण व जांच अभियान चलाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, डोंबिवली, बॉयलर फटा, फैक्टरी में बॉयलर फटा, Mumbai, Dombivali Factory Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com