
वो दर्द से चिल्ला रही थी... उस मासूम को अभी बलात्कार का मतलब भी नहीं पता होगा... और उसके साथ ऐसी दर्रिंदगी करने के बारे में कोई हैवान ही सोच सकता है. ये हैवानियत बच्ची की मां की सहमति से ही हो रही थी... मामला मुंबई के मलाड इलाके का है, जहां सिर्फ ढाई साल की मासूम के साथ पहले बलात्कार किया गया, फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. मुंबई पुलिस सूत्रों, के अनुसार, 19 साल के आरोपी ने बच्ची की मां (आरोपी महिला) के समाने ढाई साल की बच्ची के साथ कुकर्म किया और उसके बाद हत्या कर दी.
मां ने अस्पताल में झूठ बोला...
मालवणी पुलिस ने 30 वर्षीय महिला (बच्चे की मां) और उसके 19 वर्षीय प्रेमी को महिला की ढाई साल की बेटी की कथित हत्या और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के सामने मामला तब प्रकाश में आया, जब बच्ची को देर रात इलाज के लिए मालवणी के एक सरकारी अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद आरोपी मां ने अस्पताल के कर्मचारियों को गुमराह किया और डॉक्टर से कहा कि बच्ची को मिर्गी की बीमारी है, जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के दौरान बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
महिला और 19 वर्षीय आरोपी लड़के के बीच...
डॉक्टर ने बच्ची के गुप्तांगों पर चोट के निशान पाए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मेडिकल जांच के आधार पर मालवणी पुलिस ने 30 वर्षीय महिला और उसके 19 वर्षीय प्रेमी के खिलाफ मामला बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी महिला और 19 वर्षीय आरोपी लड़के के बीच कथित तौर पर संबंध थे. महिला का तीन साल पहले तलाक हो गया था. जब वह गर्भवती थी, तब उसके पति ने उसे छोड़ दिया था. उसने एक लड़की को जन्म दिया और आरोपी महिला अपनी मां के घर पर तब से रह रही थी.
बच्ची दर्द से चिल्ला रही थी...
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने ढाई साल की बच्ची के साथ उसकी मां के सामने बलात्कार किया. बच्ची दर्द से चिल्ला रही थी और बाद में उसकी मौत हो गई. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी के खिलाफ बीएनएस की धारा और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं