सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीर
मुंबई:
मुंबई से सटे मीरा रोड की शांति विहार बिल्डिंग में रहनी वाली 81 साल की पार्वतीबेन प्रजापति महिला को बोल बच्चन गैंग के तीन लोगों ने उस समय अपना शिकार बना लिया जब वह अपनी बिल्डिंग के बाहर एक पहचान वाले की दुकान के बाहर बैठी थी।
बुजुर्ग महिला को ठगे जाने की पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें तीनों ही बड़े शातिर तरीके से बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बना रहे हैं। घटना 26 अप्रैल दिन के 12:27 मिनट की है। पीड़ित महिला के बेटे ने अपनी मां के साथ दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना का मामला नया नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दिया है। मगर अब तक पुलिस किसी को पकड़ पाने में सफल नहीं हुई है।
ऐसे घटी घटना
पीड़ित महिला के बेटे के मुताबिक, मां हर रोज अपनी बिल्डिंग के बाहर पहचान वाले की दुकान के बाहर बैठ कर उनसे बातें कर अपना समय व्यतीत करती हैं। 26 अप्रैल को भी उनकी मां दुकान के बाहर बैठी थी उस समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर तीन लोग स्कूटी से दुकान के पास आते हैं। उसमें से एक आदमी उस बुजुर्ग महिला के पास आकर बोलता है कि पुलिस वाले साहब आपको बुला रहे हैं, जिसके बाद वह उठकर उसके साथ दुकान के बाहर जाती है, जहां दो लोग खड़े थे। दोनों ने उससे एक कबाड़ वाले के बारे में पूछा। बुजुर्ग महिला उसे नहीं जानती कहकर वापस अपनी कुर्सी पर आकर बैठ जाती है।
जान से मारने की धमकी
तीनों भी उसके पीछे आते हैं और कहते हैं कि आपने जो सोना पहना है उसे निकाल दो क्योंकि कोई भी लूट सकता है। आसपास लुटेरे घूम रहे हैं। महिला उनकी बातों पर भरोसा कर ले इसलिए उनमें से ही एक शख्स अपनी सोने की चेन निकालकर रख लेता है। महिला कहती है घर जाकर निकाल देगी तब मोटा-सा दिखने वाला युवक महिला के कान के पास धीरे से बोलकर धमकाता है कि जल्दी सोना निकाल दो नहीं तो तुम्हे जान से मार देंगे।
बुजुर्ग महिला डर जाती है
बुजुर्ग महिला डर जाती है और फिर उसके बाद वह अपने गले का हार और चुड़ियां निकालकर रखने लगती है। तब मोटा युवक अपने पास से एक कागज़ आगे कर उसमें गहने रखने को कहता है। डरी-सहमी महिला अपने गहने उस कागज पर रख देती है। उसके बाद तीनों महिला को बातों में उलझाकर ऐसी हेरा-फेरी करते हैं कि महिला के हाथ में सिर्फ खाली थैली रह जाती है और गहने लेकर गायब हो चुके होते हैं।
खुद को पुलिस बताकर लूटते हैं
मुंबई और आसपास के इलाकों में बोल बच्चन गैंग की खुद को पुलिस बताकर बुजुर्ग महिलाओं को लूटने की ये वारदातें आम हैं, लेकिन पुलिस इन वारदातों पर अभी तक काबू नहीं पा सकी है। हां, लोगों को जागरूक रहने और इस गैंग के झांसे में ना आने के लिए वीडियो फिल्म से लेकर पोस्टर के जरिये आगाह भर करती रहती है।
बुजुर्ग महिला को ठगे जाने की पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें तीनों ही बड़े शातिर तरीके से बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बना रहे हैं। घटना 26 अप्रैल दिन के 12:27 मिनट की है। पीड़ित महिला के बेटे ने अपनी मां के साथ दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना का मामला नया नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दिया है। मगर अब तक पुलिस किसी को पकड़ पाने में सफल नहीं हुई है।
ऐसे घटी घटना
पीड़ित महिला के बेटे के मुताबिक, मां हर रोज अपनी बिल्डिंग के बाहर पहचान वाले की दुकान के बाहर बैठ कर उनसे बातें कर अपना समय व्यतीत करती हैं। 26 अप्रैल को भी उनकी मां दुकान के बाहर बैठी थी उस समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर तीन लोग स्कूटी से दुकान के पास आते हैं। उसमें से एक आदमी उस बुजुर्ग महिला के पास आकर बोलता है कि पुलिस वाले साहब आपको बुला रहे हैं, जिसके बाद वह उठकर उसके साथ दुकान के बाहर जाती है, जहां दो लोग खड़े थे। दोनों ने उससे एक कबाड़ वाले के बारे में पूछा। बुजुर्ग महिला उसे नहीं जानती कहकर वापस अपनी कुर्सी पर आकर बैठ जाती है।
जान से मारने की धमकी
तीनों भी उसके पीछे आते हैं और कहते हैं कि आपने जो सोना पहना है उसे निकाल दो क्योंकि कोई भी लूट सकता है। आसपास लुटेरे घूम रहे हैं। महिला उनकी बातों पर भरोसा कर ले इसलिए उनमें से ही एक शख्स अपनी सोने की चेन निकालकर रख लेता है। महिला कहती है घर जाकर निकाल देगी तब मोटा-सा दिखने वाला युवक महिला के कान के पास धीरे से बोलकर धमकाता है कि जल्दी सोना निकाल दो नहीं तो तुम्हे जान से मार देंगे।
बुजुर्ग महिला डर जाती है
बुजुर्ग महिला डर जाती है और फिर उसके बाद वह अपने गले का हार और चुड़ियां निकालकर रखने लगती है। तब मोटा युवक अपने पास से एक कागज़ आगे कर उसमें गहने रखने को कहता है। डरी-सहमी महिला अपने गहने उस कागज पर रख देती है। उसके बाद तीनों महिला को बातों में उलझाकर ऐसी हेरा-फेरी करते हैं कि महिला के हाथ में सिर्फ खाली थैली रह जाती है और गहने लेकर गायब हो चुके होते हैं।
खुद को पुलिस बताकर लूटते हैं
मुंबई और आसपास के इलाकों में बोल बच्चन गैंग की खुद को पुलिस बताकर बुजुर्ग महिलाओं को लूटने की ये वारदातें आम हैं, लेकिन पुलिस इन वारदातों पर अभी तक काबू नहीं पा सकी है। हां, लोगों को जागरूक रहने और इस गैंग के झांसे में ना आने के लिए वीडियो फिल्म से लेकर पोस्टर के जरिये आगाह भर करती रहती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं