विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2017

बीएमसी चुनाव : भाजपा के ‘गुब्बारे’ में क्या उतनी हवा है, जितनी दिखायी जा रही है - शिवसेना

बीएमसी चुनाव : भाजपा के ‘गुब्बारे’ में क्या उतनी हवा है, जितनी दिखायी जा रही है - शिवसेना
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में भाजपा की सफलता पर अपना आक्रामक रुख बरकरार रखते हुए शिवसेना ने चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को हल्का करने का प्रयास करते हुए संदेह जताया कि इसमें क्या उतनी वास्तविकता है जितनी दिखायी जा रही है. शिवसेना ने कहा, ‘भाजपा की सफलता का गुब्बारा बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. यह बहस का विषय है कि क्या गुब्बारे में उतनी हवा है जितनी दिखायी जा रही है.’ शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा है, ‘यह सच है कि भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. यद्यपि यह भी तथ्य है कि पार्टी को झटका लगा है.’

शिवसेना ने कहा, ‘‘राजनीति और सत्ता नीति में हमेशा ‘लुका छुपी’ का खेल होता है. परिणामस्वरूप बढ़े हुए प्रतिशत को हमेशा प्रदर्शित किया जाता है और कमी को छुपाया जाता है.’’ इसमें कहा गया, ‘‘यह स्वीकार किया जाना चाहिए कि भाजपा इन आंकड़ों (सीट) तक इसलिए पहुंच पायी कि वह राज्य और केंद्र में सत्ता में है.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएमसी चुनाव 2017, BMC Polls 2017, शिवसेना, Shiv Sena, उद्धव ठाकरे, Uddhav Thackeray, सामना, Saamana, बीजेपी, BJP, महाराष्‍ट्र निकाय चुनाव, Maharashtra Civic Elections
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com