विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

बीएमसी चुनाव : प्रचार पूरी रफ्तार पर, उम्‍मीदवारों का मकसद एक पर तरीके जुदा

बीएमसी चुनाव : प्रचार पूरी रफ्तार पर, उम्‍मीदवारों का मकसद एक पर तरीके जुदा
मुंबई: मंगलवार 21 फ़रवरी को मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के चुनाव होने वाले हैं. चुनावी प्रचार अब अपने अंतिम चरण में है और राजनीतिक दलों की लोगों तक पहुंचने की ये आख़िरी कोशिश शहर के हर हिस्से में नज़र आ रही है. वक़्त थोड़ा ही बचा है. सभी पार्टियां और उम्मीदवार इस थोड़े से वक़्त में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचना चाह रहे हैं. मकसद एक है लेकिन तरीके अलग अलग. भाजपा उम्मीदवार शीतल भाजपा के जो स्ट्रॉन्‍ग पॉकेट्स हैं वहां फ़ोकस कर रही हैं. शिवसेना उम्मीदवार मनीषा का कहना है कि वो डोर टू डोर कैंपेन करके ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. कुछ उम्मीदवार अपनी किस्मत के फ़ैसले का इंतज़ार कर रहे हैं तो कुछ ज़बरदस्त आत्मविश्वास से भरे हैं.

दत्ता नर्वलकर, मनसे उम्मीदवार ने कहा, "हमारी तैयारी कैसी थी ये नतीजे आने पर सबको अपने आप पता चल जायेगा." देश की सबसे संपन्न महानगरपालिका में 227 सीटों के लिए मतदान है. 21 फ़रवरी को होने वाले ये चुनाव मुम्बई की राजनीति का गणित तय करने वाले हैं.

पार्टियों और उम्मीदवारों का आख़िर तक प्रचार में ज़ोर लगाना ज़ाहिर भी है ज़रूरी भी. बड़े पड़े पोस्टर, हर तरफ़ लगे हुए बैनर, चुनावी वादों की लंबी फ़ेहरिस्त और घर घर जाकर वोट मांग रहे उम्मीदवार. प्रचार का कौन सा तरीका कितना कारगर साबित होगा, कौन सी पार्टी को जनता जीत का सेहरा पहनाएगी और किसे हार का मुंह देखना पड़ेगा- ये इंतज़ार बीएमसी चुनाव के नतीजे आने पर ही ख़त्म होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएमसी चुनाव, BMC Polls, बीएमसी चुनाव प्रचार, BMC Campaign, उद्धव ठाकरे, Uddhav Thackeray, देवेंद्र फडणवीस, Devendra Fadnavis, शरद पवार, Sharad Pawar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com