विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

JNU : बीजेपी-पीएम मोदी पर बरसे राज ठाकरे, बोले- राष्ट्रवाद पर भाजपा प्रमाणपत्र नहीं दे

JNU : बीजेपी-पीएम मोदी पर बरसे राज ठाकरे, बोले- राष्ट्रवाद पर भाजपा प्रमाणपत्र नहीं दे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे का फाइल फोटो...
मुंबई: भाजपा द्वारा राष्ट्रवाद पर प्रमाणपत्र नहीं दिए जाने की जरूरत की बात कहते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज कहा कि केंद्र सरकार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के विवाद में हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं थी।

ठाकरे ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'जेएनयू में जो कुछ हुआ उसे इतना तूल देने की जरूरत नहीं थी। सरकार को उसमें हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं थी। क्या यह एबीवीपी के लिए रास्ता बना रही है? भाजपा को यह बताने की जरूरत नही है कि कौन राष्ट्रवादी है और कौन राष्ट्र विरोधी है।' उन्होंने मुंबई में चल रहे 'मेक इन इंडिया वीक' पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आड़े हाथ लिया।

उन्होंने कहा, 'मोदी को हर दो महीने में एक कार्यक्रम करने की जरूरत पड़ती है। उनका गुजरात प्रेम अब भी बना हुआ है। वह देश के प्रधानमंत्री जैसा नहीं दिख रहे। भाजपा सरकार सिर्फ कार्यक्रमों में व्यस्त है। कोई काम नहीं हुआ है।' राज ने मेक इन इंडिया के लिए शेर को शुभंकर बनाए जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वह अब तक मेक इन इंडिया का मतलब नहीं समझ पाए हैं।

उन्होंने पूछा कि कार्यक्रम दिल्ली में क्यों नहीं किया गया। राज ने यह भी कहा कि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने का मतलब यह नहीं होता कि निवेश हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू विवाद, राज ठाकरे, भाजपा, पीएम नरेंद्र मोदी, राष्‍ट्रवाद, JNU, Raj Thackeray, BJP, PM Narendra Modi, Nationalism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com