विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2019

मुंबई की BEST बसों में नहीं होंगे कंडक्टर, टिकट खरीदने के लिए अपनाना होगा ये तरीका

बृहन्मुंबई महानगर पालिका की परिवहन इकाई बेस्ट ने बुधवार से दो मार्गों पर कंडक्टररहित बस सेवा शुरू की है. महानगर में कंडक्टररहित बस सेवा पहली बार शुरू की गई है.

मुंबई की BEST बसों में नहीं होंगे कंडक्टर, टिकट खरीदने के लिए अपनाना होगा ये तरीका
बेस्ट ने दो मार्गों पर कंडक्टररहित बस सेवा शुरू की
  • मुंबई के बसों में नहीं होंगे कंडक्टर
  • दो मार्गों पर कंडक्टररहित बस सेवा शुरू की
  • पहली बार शुरू की गई सेवा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
महाराष्ट्र:

बृहन्मुंबई महानगर पालिका की परिवहन इकाई बेस्ट ने बुधवार से दो मार्गों पर कंडक्टररहित बस सेवा शुरू की है. महानगर में कंडक्टररहित बस सेवा पहली बार शुरू की गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जहां से बस शुरू होगी, यात्रियों को वहीं से टिकट खरीदना होगा. ये बसें बीच में कहीं नहीं रूकेंगी.

यूपी में 14 नये मेडिकल कॉलेज खोलने पर मुहर, 14 जिलों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई ऐंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के एक अधिकारी ने बताया कि ये बसें दक्षिण मुंबई के दो मार्गों पर चलेंगी. एक मार्ग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गेटवे ऑफ इंडिया तक है और दूसरा मार्ग चर्चगेट से नरीमन पॉइंट तक है.

DTC बसों में महिलाओं के फ्री सफर पर दिल्ली कैबिनेट की मुहर, 29 अक्टूबर से मिलेगी मुफ्त सेवा

उन्होंने कहा, ‘‘ये बसें सुबह के व्यस्त समय में संचालित होंगी और अन्य बसों के समान बीच में कहीं नहीं रूकेंगी। कंडक्टर बस शुरू होने के स्थान पर टिकट देंगे.'' बेस्ट के उप जनसंपर्क अधिकारी मनोज वराडे ने कहा कि चूंकि ये बसें बीच में कहीं नहीं रूकेंगी, इसलिए इससे यात्रा का वक्त कम हो जाएगा.

Video: डीटीसी और क्लस्टर बसों में 29 अक्टूबर से महिलाएं मुफ्त सफर कर सकेंगी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com