विज्ञापन
This Article is From May 29, 2017

मुंबई में अमिताभ बच्चन आज शुरू करेंगे 'दरवाजा बंद' अभियान

देशभर में शौचालयों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए अभियान, बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी भाग लेंगी

मुंबई में अमिताभ बच्चन आज शुरू करेंगे 'दरवाजा बंद' अभियान
अमिताभ बच्चन मंगलवार को मुंबई में दरवाजा बंद अभियान का शुभारंभ करेंगे.
  • देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे
  • स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में योगदान देने वाले होंगे पुरस्कृत
  • घर में शौचालय होने के पर भी इस्तेमाल नहीं करने वाले होंगे टारगेट पर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: देशभर में शौचालयों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन मंगलवार को मुंबई में "दरवाज़ा बंद" अभियान का शुभारंभ करेंगे. केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह अभियान लांच किया जा रहा है. इस अभियान में बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी भाग लेंगी.

शौचालय प्रयोग अभियान के शुभारंभ के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे. इसे विशेष तौर पर गांवों में शौचालयों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

मंत्रालय के मुताबिक इस मौके पर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसे वर्ल्ड बैंक के सहयोग से शुरू किया जा रहा है.

इसके ज़रिए उन लोगों को विशेष तौर पर टारगेट किया जाएगा जिनके घरों में शौचालय है लेकिन इसके बावजूद वे उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने के उद्देश्य से इसे लांच किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com