विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

सुब्रमण्यम के परिवार को 5 लाख और एक सदस्य को नौकरी देगा एयर इंडिया

सुब्रमण्यम के परिवार को 5 लाख और एक सदस्य को नौकरी देगा एयर इंडिया
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट में बुधवार रात को एयर इंडिया के एक इंजीनियर की मौत प्लेन के इंजन में खिंचे जाने के चलते हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेन को पुश बैक किया जा रहा था। यह जहाज मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। बुधवार रात करीब पौने नौ बजे एयर इंडिया के इंजीनियर सुब्रमण्यम हमेशा की तरह प्लेन को दिशा बता रहे थे, लेकिन अचानक प्लेन के इंजन ने उन्हें अपने अंदर खिंचे लिया। देखते ही देखते सुब्रमण्यम की मौत हो गई। यह हादसा प्लेन पार्किंग के दौरान हुआ।

प्लेन की पार्किंग कुछ इस तरह होती है कि एयरपोर्ट असिस्टेंट इंजीनियर की मौजूदगी जरूरी होती है। इंजन शुरू होने से पहले पार्किंग ब्रेक  लगे होने चाहिए, प्लेन शुरू होने से पहले को-पायलट को दोनों तरफ देखना जरूरी होता है। इस प्लेन की पार्किंग के वक्त यह प्रक्रिया पूरी तरह से फॉलो हुई या नहीं यह जांच के बाद पता चलेगा।

हादसे की वजह पता लगाने के लिए एयर इंडिया ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच से ये साबित हो पाएगा कि ये हादसा लापरवाही के चलते हुआ या तकनीकी गड़बड़ी के चलते। आश्विन लोहानी (सीएमडी, एयर इंडिया) ने कहा कि शायद कोई मिसकम्यूनिकेशन हुआ है। जांच होने पर ही सही बात का पता चलेगा। एयर इंडिया ने सुब्रमनियम के परिवार को 5 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा भी की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, सुब्रमण्यम, मुआवजा, Air India, Subramaniam, Compensation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com