
मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने सिर्फ चोरी के शक में एक युवक की सरेआम पीट-पीटकर हत्य कर दी है. पुलिस ने मृतक की पहचान हसन शेख के रूप में की है. जबकि आरोपी की पहचान मोहम्मद असलम अंसारी के तौर पर कई गई है. मुंबई के माहिम पुलिस ने आरोपी मोहम्मद असलम अंसारी के खिलाफ BNS की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हसन अपने दोस्त के साथ शराब पीने के लिए गया था. इसी दौरान वहां आरोपी अंसारी आया और उसने हसन को कहा कि तुम यहां चोरी करने के इरादे से आए. इससे पहले की हसन कुछ बोल पाता आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया. इस पिटाई में हसन को गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसे पास के अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृतक घोषित कर दिया.
आपको बता दें कि जरा सी बात को लेकर किसी की हत्या करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. एक दिन पहले झारखंड के दुमका में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक शख्स ने नाले का पानी सड़क पर बहने की बात पर पहले अपने पड़ोसी से झगड़ा किया और विवाद बढ़ा तो बाद में उसपर तलवार से हमलाकर ने महिला का सिर ही काट डाला. पुलिस ने बाद में आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं