विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

मुंबई के पास भिवंडी में तीन-मंजिला इमारत ढही, नौ लोगों की मौत

मुंबई के पास भिवंडी में तीन-मंजिला इमारत ढही, नौ लोगों की मौत
स्थानीय लोगों के मुताबिक बिल्डिंग में करीब 7-8 परिवार रह रहे थे
  • भिवंडी के गैबी नगर में कबीर शेख बिल्डिंग भारी बारिश में जमींदोज हो गई
  • 8 घंटे से ज्यादा देर तक राहत और बचाव का काम चलता रहा
  • घायलों को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे: मुंबई से सटे भिवंडी में रविवार को भारी बारिश के बीच तीन-मंजिला इमारत ढह गई. हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.

भिवंडी के गैबी नगर में बनी तीन माले की कबीर शेख बिल्डिंग भारी बारिश में जमींदोज हो गई. शांति नगर के करीब रहने वाले शमीम ने बताया, मैं सुबह दूध लेने निकला था, मेरे सामने ये बिल्डिंग ढह गई. उस वक्त आस-पड़ोस के लोगों ने ही मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की. 8 घंटे से ज्यादा देर तक राहत और बचाव का काम चलता रहा. एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट महेश नलावडे ने बताया, हमने अत्याधुनिक कैमरे और अपने डॉग स्कॉवड के जरिये भी पता करने की कोशिश की, ताकि अगर किसी की सांसें चल रही हों, तो उन्हें तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल ले जा सकें.

स्थानीय लोगों के मुताबिक बिल्डिंग में करीब 7-8 परिवार रह रहे थे. घायलों को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आईजीएम अस्पताल के डॉ अमोल शेट्ये ने बताया, हमारे यहां करीब 22 मरीज़ भर्ती हुए थे, 3 गंभीर रूप से घायल मरीज़ों को ठाणे भेजा गया है. बाकी घायलों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम देख रही है.

हादसे में 7 महीने की एक बच्ची समेत कई लोग खुश्किस्मत रहे जिनकी जान बच गई. दूसरे माले पर रहने वाले मोहम्मद वकील उनमें से एक थे. उन्होंने कहा, मैं घर से बाहर जाने की तैयारी में था, तभी ये हादसा हुआ। मेरी बीवी और बच्चा दरवाजे के नीचे दब गए. मैंने उन्हें बाहर निकाला. उनके सिर और पैर में चोट आई है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है.

भिवंडी निजामपुरा महानगरपालिका ने कबीर शेख बिल्डिंग को खतरनाक बिल्डिंगों की लिस्ट में रखा था, लेकिन प्रशासन का आरोप है कि कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद लोगों ने अपने आशियाने को ख़ाली नहीं किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भिवंडी इमारत हादसा, भिवंडी में बिल्डिंग गिरी, मुंबई, महाराष्ट्र, Bhiwandi, Mumbai, Building Collapse, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com