छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में केंद्रीय रेणुका सिंह एक क्वारंटाइन सेंटर पहुंचकर वहां दो अधिकारियों को धमकाया. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि मैं अंधेरे कमरे में लेजाकर बेल्ट से अच्छा से मारना जानता हूं. धमकी देते हुए मंत्री का वीडियो भी वायरल हो गया है.
बलरामपुर जिले के रहने वाले दिलीप गुप्ता ने क्वारंटाइन सेंटर में सुविधाओं की कमी को लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर और तहसीलदार ने वीडियो अपलोड करने पर उनके साथ हाथापाई की. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इसे मामले का संज्ञान लिया और क्वारंटाइन सेंटर जायजा लेने पहुंचीं.
Union minister @renukasinghbjp visited a quarantine center in Balarampur, Chhattisgarh and threatened two officials - I know how to take people into a room and beat them with belts, the video has gone viral.@INCChhattisgarh @bhupeshbaghel @RahulGandhi pic.twitter.com/DNQNCyRme4
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 25, 2020
क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय मंत्री ने वहां अधिकारियों को धमाकाया. उनके धमकाने का वीडियो भी सामने आ गाय है. वीडियो में अधिकारियों से वह कह रही हैं, 'दादागिरी नहीं चलेगी. ये कोई भी अधिकारी ना सोचे कि हमारी सरकार नहीं है. हमने 15 साल सरकार चलाई है. हमने राज्य से भूखमरी, नक्सलवाद और अशिक्षा को भगाया है. इस राज्य में हमने विकास किया है. 2745 करोड़ रुपये हमने दिए हैं. कोरोना से लड़ने के लिए भारत सरकार के पास पैसे और इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं को कमजोर मत समझिए. आप जो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव कर रहे हैं, भूल जाइए. अंधेरी कोठरी में ले जाकर बेल्ट खोलकर मारना अच्छे से जानती हूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं