इंदौर के पास महू स्थित सैनिक छावनी में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान गुरुवार की दोपहर में मोर्टार बम फट जाने से दो सैनिकों की मौत हो गई और पांच से ज्यादा घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाया गया है. इस हादसे की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.
सूत्रों के अनुसार, महू के बेरछा फायरिंग रेंज क्षेत्र में गुरुवार को युद्ध अभ्यास और प्रशिक्षण चल रहा था, इसी दौरान एक मोर्टार बम फट गया, जिसकी चपेट में आने से दो सैनिकों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए.
अमित शाह ने की 'प्रेस की आजादी' की बात तो इस कॉमेडियन का बीजेपी अध्यक्ष पर यूं आया कमेंट
सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए जवानों को एम्बुलेंस में इंदौर हवाईअड्डा ले जाया गया और वहां से विमान के जरिए दिल्ली ले जाया गया है. सैनिक छावनी के किसी अधिकारी ने इस हादसे की अभी पुष्टि नहीं की है.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं